Nuh Crime: दो पक्षों में पथराव के दौरान युवती की आग लगने से मौत, 8 माह बाद भाई के हत्यारोपियों के गांव आने पर हुआ संघर्ष
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2559746

Nuh Crime: दो पक्षों में पथराव के दौरान युवती की आग लगने से मौत, 8 माह बाद भाई के हत्यारोपियों के गांव आने पर हुआ संघर्ष

नूंह में बीते शुक्रवार को दो पक्षों में पथराव के दौरान युवती की आग लगने से मौत हो गई. आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आठ माह पहले युवक की हत्या के आरोपियों के गांव आने पर संघर्ष हुआ.

Nuh Crime: दो पक्षों में पथराव के दौरान युवती की आग लगने से मौत, 8 माह बाद भाई के हत्यारोपियों के गांव आने पर हुआ संघर्ष

Nuh Crime News: नूंह में बीते शुक्रवार को दो पक्षों में पथराव के दौरान युवती की आग लगने से मौत हो गई. आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आठ माह पहले युवक की हत्या के आरोपियों के गांव आने पर संघर्ष हुआ. हत्या को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है कि आखिर किस कारण से युवक की हत्या की गई. साथ ही महिला को जलाने का वायरल वीडियो के आधार पर भी की कार्रवाई जाएगी. 

हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने व फरार आरोपियों को गांव में बसाने के विरोध में शुक्रवार शाम को लहरवाडी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इसी संघर्ष में एक युवती की आग लगने से मौत हो गई. पीड़ित पक्ष जहां युवती की मौत को लेकर आरोपी पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहा है तो वहीं दूसरा पक्ष युवती के आत्मदाह की बात कह रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

जानकारी के मुताबिक लहरवाड़ी गांव में आठ माह पहले मिट्टी डालने के विवाद में रिजवान नाम के युवक ही हत्या हुई थी. मामले में लगभग दो दर्जन आरोपियों के खिलाफ पुन्हाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. घटना के बाद से आरोपी पक्ष के लोग गांव से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार बार-बार मांग कर रहा था. पुलिस ने दो आरोपियों को कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार लगातार पुलिस से मांग कर रहा था. 

बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को दोनों पक्षों को जांच के लिए डीएसपी कार्यालय बुलाया गया. पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा आरोपियों को गांव में वापस बुलाने की मांग की गई. 

ये भी पढ़ें: Haryana Crime: नूंह में महिला पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, वारदात का वीडियो वायरल  

मृतक युवती के भाई अनीश के अनुसार आरोपियों ने पथराव के दौरान उसकी बहन शहनाज पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें उसकी बहन पूरी तरह जल गई. आग से जलने के कारण युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक युवती दिव्यांग थी, तलाकशुदा थी और काफी समय से अपने पिता के घर पर ही रह रही थी. वहीं, दूसरा पक्ष इसे आत्मदाह कह रहा है. युवती की मौत के बाद गांव में तनाव है. 

वहीं मृतिका के भाई अनीश ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, वह गलत है. उसको एडिट करके वायरल किया जा रहा है, ताकि हमारे ऊपर दबाव बनाया जा सके. 

बता दें कि 9 मई 2024 को खेत में जबरदस्ती मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसमें घायल हुए रिजवान की दूसरे दिन इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई थी, परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर पुन्हाना पुलिस ने जल्लू, नौसाद, कईफा, साजिद, राहुल, रमजान, सलिम, युसुफ, आलम, मुदट, समसु, रहीस, वासिक, सिराजुद्दीन, कल्लू, अकबरी, कौशल, जाहिद व इजहार समेत 15 आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी. परिजनों द्वारा कई बार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई गई तो पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. मगर आरोपों पक्ष के कई लोग तब से गांव से फरार थे. इनकी ही आज वापसी के दौरान गांव में संघर्ष हुआ. 

पुन्हाना थाना प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि शुक्रवार 5-5:30 के आसपास कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि लहरवाडी गांव में एक लड़की जिसका नाम शहनाज है उसे आग लगा दी गई है. मामले की सूचना पर वहां पर पहुंचे तो देखा कि शहनाज नाम की लड़की वह जली हुई और मृत अवस्था में पड़ी हुई थी.

वहां उसके परिजन थे, उसके पिता याकूब ने कंप्लेंट दी और उसके आधार पर 43 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा सात-आठ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अब से पहले 143 नंबर की FIR इसी मामले में दर्ज है, जिसमें मृतक महिला के भाई का मर्डर हो गया था और उसमें जो कुछ लोग हैं, वह डर के घर छोड़कर चले गए थे. वे अब वापस अपने घर गए थे और वहां पर जाने के बाद इनका झगड़ा हो गया. 
 
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और पथराव भी हुआ. इसी संघर्ष में एक युवती की आग लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर सब परिजनों को सौंप दिया है. पुन्हाना पुलिस ने इस संदर्भ में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. 

सबसे खास बात तो यह है कि लहरवाड़ी गांव में हुए इस झगड़े व आगजनी की घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस ने सभी सबूत जुटाकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. 

INPUT: ANIL MOHANIA