एक-दूसरे को किस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे आमिर और किरण, ये फोटोज हैं सबूत
आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के तलाक की खबर ने उनके फैंस को खूब चौंकाया है. दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे को तलाक दिया है. ये रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो लेकिन कई मौकों पर आमिर और किरण रोमांटिक होते हुए दिखाई दिए हैं और वो फोटोज उनके फैंस मिस जरूर करेंगे.
आमिर किरण ने लिया तलाक
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने शनिवार यानी 3 जुलाई को अपने अलग होने की घोषणा कर दी है. दोनों ने एक बयान जारी कर अपने तलाक के बारे में घोषणा की.
कई बार किया लिपलॉक
दोनों ने 15 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है, लेकिन एक वक्त था जब ये दोनों सितारे खुल्लम-खुल्ला जमाने के सामने अपने प्यार का इजहार करते थे. आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने कई दफा मीडिया के सामने लिप लॉक तक किया है.
मीडिया से भी नहीं शरमाते थे
अपने प्यार का इजहार करने में आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) मीडिया के सामने भी नहीं हिचकिचाते थे. इनकी ये तस्वीरें पुराने दिनों की गवाह हैं.
2018 में बर्थडे पर किया लिपलॉक
साल 2018 में अपने बर्थडे के सेलिब्रेशन के दौरान आमिर खान (Aamir Khan) काफी रोमांटिक हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने ही किरण राव (Kiran Rao) संग लिप लॉक कर लिया था.
54वें बर्थडे पर भी आमिर हुए थे रोमांटिक
अपने 54वें जन्मदिन पर भी आमिर खान (Aamir Khan) का प्यार किरण राव (Kiran Rao) के लिए जागा था और फिर आंव देखा ना तांव सबके सामने आमिर ने किरण को बांहों में भरकर किस कर लिया.
अवॉर्ड फंक्शन का किस हुआ था फेमस
मियामी अवॉर्ड फंग्शन के दौरान भी आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) एक दूसरे संग लिप लॉक करते हुए स्पॉट हुए थे.
करण जौहर के शो में शुरू हो गया था रोमांस
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 4 के सेट पर भी एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) एक दूसरे को किस करना नहीं भूले थे.