Gaza News: खतरे में गाज़ा का हेल्थ सिस्टम, सैकड़ों मेडिकल वर्कर्स को किया डिटेन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2583482

Gaza News: खतरे में गाज़ा का हेल्थ सिस्टम, सैकड़ों मेडिकल वर्कर्स को किया डिटेन

Gaza News: गाजा में इजराइल ने सैकड़ों ह हेल्थ वर्कर्स को डिटेन कर दिया है. मानवाअधिकार संगठनों ने इसको लेकर फिक्र का इजहार किया है. पूरी खबर पढ़ें.

Gaza News: खतरे में गाज़ा का हेल्थ सिस्टम, सैकड़ों मेडिकल वर्कर्स को किया डिटेन

Gaza News: गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के महानिदेशक मुनीर अल-बुर्श ने मंगलवार को दावा किया है कि इजरायल ने गाजा के सैकड़ों हेल्थ वर्कर्स को हिरासत में लिया है, वहीं मानवाधिकार संगठनों ने गाजा के कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक की रिहाई की मांग की है.

गाजा ने सैकड़ों हेल्थ वर्कर्स को किया डिटेन

इज़रायली डिफेंस फोर्स ने मंगलवार को कहा कि वे गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के जरिए पब्लिश आंकड़ों पर कमेंट नहीं करेंगे, लेकिन अस्पतालों के हमास के शोषण का एक खेदजनक परिणाम यह है कि डॉक्टरों सहित चिकित्सा कर्मचारी सीधे हमास की आतंकी गतिविधि में शामिल हैं." इज़रायली सेना मेडिकल प्रोफेशनल के तौर पर उनकी भूमिकाओं के संदर्भ में चिकित्सा कर्मचारियों में रुचि नहीं रखती है.

ह्यूमन राइट्स वॉच और एमनेस्टी इंटरनेशनल सहित मानवाधिकार समूहों ने इज़रायली हिरासत में गाजा के चिकित्सा कर्मचारियों के साथ कथित यातना और दुर्व्यवहार के मामलों की रिपोर्ट की है. युनाइटेड नेशन के मुताबिक, इज़रायली हिरासत में कई चिकित्सकों की मौत हो चुकी है.

अदवान अस्पताल पर छापा

हफ्ते के आखिर में, IDF के एक प्रवक्ता ने इस बात की तस्दीक की है की कि कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक हुसाम अबू सफ़िया को संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि के बारे में पूछताछ के लिए गाजा में इज़रायली सेना द्वारा हिरासत में लिया गया था. कमाल अदवान अस्पताल, जो उत्तरी गाजा पट्टी में बची हुई आखिरी मेडिकल सर्विस में से एक था, जिस पर पिछले हफ़्ते छापा मारा गया था.

हिरासत के बाद यहां रखा गया है

बर्श ने कहा कि अबू सफ़िया को इज़राइल ने सेदे तेइमान में हिरासत में लिया है. अबू सफ़िया के परिवार ने भी कहा है कि उन्हें लगता है कि उन्हें सेदे तेइमान में रखा गया है, जो इज़राइल के दक्षिणी नेगेव रेगिस्तान में एक छायादार सैन्य-संचालित हिरासत शिविर है, जिसके बारे में पूर्व कैदियों और मुखबिरों ने आरोप लगाया है कि यह गंभीर मानवाधिकार हनन की जगह है. 

सोमवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गाजा के अस्पताल एक बार फिर युद्ध के मैदान बन गए हैं और हेल्थ सिस्टम गंभीर खतरे में है.

Trending news