कैटरीना कैफ की शादी के बाद फैंस सलमान को दे रहे इस लड़की का पता, देखें तस्वीरें
Katrina Kaif जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 9 दिसंबर को एक्ट्रेस एक्टर विक्की कौशल की दुल्हनिया बन जाएंगी. इस बीच सलमान खान को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. कई लोग तो अब कैटरीना की जगह उनकी हमशक्ल का पता दे रहे हैं. इसलिए हम भी आपको मिलवाने जा रहे हैं कैटरीना कैफ की हमशक्ल से यानी अलीना राय से.
असली-नकली में फर्क करना मुश्किल
बॉलीवुड एक्ट्रेस Katrina Kaif की आपने कई हमशक्ल देखी होंगी लेकिन आज हम आपको जिस महिला से मिलवाने जा रहे हैं उसे देखकर आप असली और नकली में फर्क करना भूल जाएंगे.
सलमान को दिया पता
अलीना राय (Alina Rai) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्हें पॉपुलैरिटी अपनी वीडियोज की वजह से ही मिली है, जिसमें वह हूबहू एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तरह दिखाई देती हैं. अब कैटरीना की शादी के बाद फैंस सलमान को इन्हीं का पता दे रहे हैं.
बादशाह के गाने में आ चुकी हैं नजर
साल 2019 में पॉपुलर रैपर व सिंगर बादशाह का एक म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ था, जिसका टाइटल 'कमाल है' था. इस वीडियो में बादशाह के साथ अलीना (Alina Rai) नजर आई थीं. इस गाने को फैंस ने खूब पसंद किया था.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अलीना
अलीना राय (Alina Rai) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी हर फोटो और वीडियो पर फैंस खूब कमेंट करते रहते हैं. फैंस एक्ट्रेस के इतना ज्यादा शक्ल मिलने की वजह से हैरान रहते हैं और आए दिन सवाल पूछते हैं कि कहीं वो असल में तो कैटरीना (Katrina Kaif) नहीं.
जल्द ही फिल्मों में आने वाली हैं नजर
अलीना राय (Alina Rai) जल्द ही फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. उन्होंने शूटिंग सेट्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं. अलीना की फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से एक्ट्रेस की फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है. साल 2020 में अलीना ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि, वह अपनी फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाती नजर आएंगी.