Welcome 2023: किसी ने 3 हजार तो किसी ने 3 लाख! न्यू ईयर पार्टी में अच्छा दिखने के चक्कर में एक्ट्रेसेज ने यूं उड़ाई मेहनत की कमाई

Bollywood Actress New Year Dress Price: 2023 का स्वागत बॉलीवुड के तमाम सितारों ने काफी स्टाइल से किया है. किसी ने अपने घर में तो किसी ने दूसरे देश में पार्टी कर पिछले साल को विदा किया और नए साल को वेलकम किया! आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) तक, टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपनी न्यू ईयर की आउटफिट पर कितने पैसे उड़ाये हैं...

1/5

आलिया भट्ट के इस पजामा सेट की कीमत कर देगी हैरान

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेटी राहा कपूर के जन्म के बाद अपना पहला न्यू ईयर घर पर मनाया. एक्टर ने पति और दोस्तों के साथ घर पर पजामा पार्टी की. जानकर हैरान हो जाएंगे कि आलिया का यह सेट Natasha Zinko लेबल का था और इसकी कीमर करीब 75,500 रुपये है. 

2/5

अनुष्का शर्मा के न्यू ईयर आउटफिट की कीमत

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पति और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. अनुष्का की इस खूबसूरत ब्लैक ड्रेस की कीमत 3,13,202 रुपये है और ये आउटफिट Alexander MC Queen ब्रांड की है. 

3/5

नए साल की पार्टी के लिए रकुल प्रीत सिंह ने पहनी 4 हजार की ड्रेस

रकुल प्रीत सिंह (Rajul Preet Singh) ने न्यू ईयर के लिए एक स्टाइलिश और कम्फर्टेबल को-ऑर्ड सेट पहना है. जहां एक्ट्रेसेज ने अपने नए साल के आउटफिट पर लाखों स्पेंड किए, इस हसीना ने केवल 3,900 रुपये का आउटफिट पहना जो Flirtatious ब्रांड का था. 

4/5

नए साल के लिए कियारा आडवाणी ने पहनी इतने रुपये की ड्रेस

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने इस साल नया साल दुबई में, डायरेक्टर करण जौहर और अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मनाया. एक्ट्रेस का चमकीला सेक्सी आउटफिट Revolve ब्रांड का था और इसकी कीमत 51,897 रुपये थी. 

5/5

करीना कपूर की न्यू ईयर ड्रेस की कीमत

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने नए साल का स्वागत एक बेहद हॉट, हाई-स्लिट चमकीली ड्रेस में किया. आप हैरान रह जाएंगे यह जानकर कि करीना की ये Elie Saab की ड्रेस की कीमत 2,35,748 रुपये है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link