Ankita Lokhande Sister: अंकिता लोखंडे की बहन ने मिस इंडिया कॉम्पटीशन में मारी बाजी, टॉप 10 में बनाई जगह
अंकिता लोखंडे को भला कौन नहीं जानता, लेकिन क्या आप उनकी बहन यानी आशिता लोखंडे को जानते हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि आशिता ने मिस फेमिना इंडिया के लिए अपना नॉमिनेशन दिया था और वो सिलेक्ट हो गई हैं. आशिता ने मध्यप्रदेश की टॉप 10 लड़कियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जिन्हें कॉम्पटीशन में उतारा जाएगा.
बेहद खूबसूरत हैं आशिता
अंकिता लोखंडे के बारे में तो आपको पता होगा लेकिन अब हम आपको उनकी बहन के बारे में बताएंगे. अंकिता की छोटी बहन आशिता दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और अदाओं के मामले में तो बहन से जरा भी कम नहीं हैं.
परिवार का मिल रहा सपोर्ट
जहां अंकिता लोखंडे को एक्टिंग करने से पहले परिवार की रजामंदी के लिए थोड़े पापड़ बेलने पड़े थे वहीं अशिता को परिवार का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. अब वो मिस इंडिया के लिए भी पार्टिसिपेट कर रही हैं.
ग्लैमरस अदाओं से जीतती हैं दिल
आशिता लोखंडे आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. फैंस को इस हसीना की तस्वीरें खूब भाती हैं.
एक्टिंग करने का है मन
अंकिता लोखंडे को एक्टिंग की दुनिया में एंट्री मारे हुए काफी समय बीत चुका है. शुरूआत से ही अशिता अपनी बहन के नक्शेकदम पर चलती रही हैं और बहन के एक्टिंग डेब्यू के बाद से ही अशिता भी मन ही मन इसी इंडस्ट्री में काम करने का मन बनाने लगी थीं.
आशिता ने हर कदम पर अंकिता को संभाला
अंकिता लोखंडे और उनकी बहन अशिता लोखंडे के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है. सालों पहले जब सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप होने के बाद अंकिता लोखंडे टूट गई थी तो अशिता ने ही अंकिता को संभाला था.