Anupamaa की लव स्टोरी है बेहद खास, शादी के लिए विदेश की नौकरी छोड़ आए थे पति

टीवी शो `अनुपमा` (Anupamaa) इन दिनों छाया हुआ है. सीरियल में लीड किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की कहानी लोगों को खूब रास आ रही है. यूं तो सीरियल के ट्रैक के हिसाब से अनुपमा का उसके पति वनराज से तलाक हो गया है लेकिन असल जिंदगी में अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली के पति उनसे बेताशा प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं.

1/8

लोगों का पसंदीदा शो अनुपमा

टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) ने आज लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. यइ सीरियल का हर किरदार लोगों के जहन में बसा हुआ है और लोग सबसे ज्यादा प्यार देते हैं शो की लीड एक्ट्रेस अनुपमा यानी रुपाली गांगुली को. फैंस को अनुपमा का सीधी-साधी हाउसवाइफ का किरदार खूब पसंद है. (Pic Credit: Rupali Ganguly Instagram) 

2/8

सपोर्टिव हैं रुपाली के पति

टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में दिखाया गया है कि उसका पति वनराज धोखेबाज है लेकिन असल जिंदगी में रुपाली (Rupali Ganguly) के पति बेहद स्वीट हैं. रुपाली के पति उन्हें बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं और सपोर्ट भी करते हैं. अब आइए बताते हैं दोनों की लव स्टोरी के बारे में. (Pic Credit: Rupali Ganguly Instagram)

3/8

बचपन के दोस्त हैं रुपाली और अश्विन

पति अश्विन के वर्मा से रूपाली (Anupamaa aka Rupali Ganguly Husband) की दोस्ती 12 साल तक रही. दोनों की मुलाकात स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई और दोस्ती हो गई. साल बीतते गए और दोनों की दोस्ती वक्त के साथ और भी गहरी होती चली गई. (Pic Credit: Rupali Ganguly Instagram)

4/8

अश्विन के विदेश जाने के बाद हुआ प्यार का एहसास

रूपाली और अश्विन (Rupali And Ashwin) दोनों ही एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते थे. लेकिन जब नौकरी के लिए अश्विन विदेश चले गए और रूपाली भारत में अकेले रह गईं तब दोनों को इस बात का एहसास हुआ कि उन्हें एक-दूसरे से प्यार है और एक दूसरे के बिना रह पाना उनके लिए नामुमकिन है. (Pic Credit: Rupali Ganguly Instagram)

 

5/8

रुपाली से शादी करने के लिए अश्विन ने छोड़ी जॉब

साल 2013 में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में रूपाली ने इस बात का जिक्र भी किया था. उन्होंने बताया था, ' अश्विन अमेरिका की एक बहुत ही बड़ी कंपनी में वीपी और एड फिल्ममेकर थे. मगर मुझसे शादी करने के लिए वह अपनी इतनी अच्छी जॉब छोड़ कर भारत वापस आ गए थे.' (Pic Credit: Rupali Ganguly Instagram)

6/8

शादी के लिए राजी थे घरवाले

रूपाली और अश्विन (Rupali And Ashwin) के घरवाले भी दोनों की शादी के पक्ष में थे. इसलिए शादी में कोई भी अड़चन नहीं आनी थी, मगर इन सबके बावजूद रूपाली की शादी अचानक और जल्दबाजी में हुई. इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे.  (Pic Credit: Rupali Ganguly Instagram)

7/8

परिवार के लोगों की मौजूदगी में हुई शादी

दोनों ने 6 फरवरी 2013 में शादी की थी. अपनी शादी के बारे में रूपाली ने एक पुराने मीडिया इंटरव्यू में बताया था, ' हम बहुत ही सादगी के साथ शादी करना चाहते थे. मगर इस तरह भी नहीं कि कोई हमारी शादी में शामिल ही नहीं हो पाए. लेकिन स्थितियां कुछ ऐसी बनी की हमें ऐसा करना पड़ा. (Pic Credit: Rupali Ganguly Instagram)

8/8

रुपाली का है छह साल का बेटा

शादी के बाद साल 2015 में अश्विन और रूपाली एक बेटे के पैरेंट बने. उनके बेटे का नाम रुद्रांश है. रूपाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार के साथ हमेशा ही तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं. (Pic Credit: Rupali Ganguly Instagram)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link