Athiya Shetty KL Rahul Wedding: अथिया-KL राहुल के संगीत में पहुंचे ये मेहमान, देखिए Photos
Athiya KL Pre Wedding Festivities: अथिया शेट्टी और केएल राहुल आज सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिससे पहले फार्महाउस की सजावट और मेहमानों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के लिए सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. वहीं सुनील शेट्टी ने यह 23 जनवरी को राहुल और आथिया की शादी को कन्फर्म किया है.
शादी के बाद जल्द ही अथिया शेट्टी और केएल राहुल दुल्हा-दुल्हन के रूप में सबके सामने आएंगे. फार्महाउस की सजावट को देखकर अंदर चल रहे फंक्शन के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के हाथों में केएल राहुल के नाम की मेहंदी रच चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्टार कपल के संगीत में दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए हैं, वहीं बॉलीवुड सिंगर मिका सिंह (Mika Singh) सहित कई सितारे ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी है.
संगीत सेरेमनी में अथिया शेट्टी और केएल राहुल के करीबियों के साथ ही फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को भी स्पॉट किया गया.