Bharti Singh से Disha Vakani तक, इन टीवी सेलेब्स ने प्रेग्नेंसी के आखिरी समय तक नहीं लिया ब्रेक, करती रहीं शूटिंग

TV actresses pregnancy period: कई टीवी एक्ट्रेसेस हैं जो प्रेग्नेंसी पीरियड में भी लगातार एक्टिव रहीं और शूटिंग करती रहीं. इन्होंने मां बनने के बाद कुछ समय के लिए मैटरनिटी ब्रेक लिया और फिर काम पर लौट आयीं. आज नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही टीवी एक्ट्रेसेस पर...

प्रीति पाल Apr 27, 2023, 07:55 AM IST
1/6

भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह प्रेग्नेंसी में लगातार काम करती रहीं और उन्होंने आखिरी महीने तक ब्रेक नहीं लिया. भारती ने बताया था कि कई बार लंबा खड़े रहने से उन्हें दर्द होता था या चक्कर आते थे लेकिन वो सेट पर आराम कर लेती थीं और फिर काम पर जुट जाती थीं. भारती अब एक बेटे लक्ष्य की मां हैं.

2/6

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी भी क्योंकि सास भी कभी थी जैसे हिट शो का हिस्सा थीं. इसके अलावा भी उन्होंने कुछ टीवी शो किए थे. स्मृति ने भी खुलासा किया था कि प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक उन्होंने शूटिंग की थी और जब वो मां बनीं तो उन्हें शो से निकाल दिया था. 

3/6

दिशा वकानी

दिशा ने फुल प्रेग्नेंसी पीरियड में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शूटिंग की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने मैटरनिटी ब्रेक ले लिया था. वह सात साल बाद भी वापस नहीं लौटी हैं क्योंकि बच्चे उनकी पहली प्रायोरिटी हैं. 

4/6

अनीता हसनंदानी

अभिनेत्री ने एक बार सोशल मीडिया अकाउंट पर खुलासा किया था कि जब वह 'नागिन 5' की शूटिंग कर रही थी तब वह गर्भवती थी जिसके बारे में सेट पर किसी को कोई हिंट नहीं था.

5/6

आम्रपाली गुप्ता

टीवी शो 'अधूरी कहानी हमारी' में आम्रपाली को नेगेटिव भूमिका निभा रही थीं चूंकि वह सात महीने की प्रेग्नेंट थी, इसलिए उनका किरदार को भी प्रेग्नेंट दिखाया गया था.

6/6

कनिका माहेश्वरी

दीया और बाती हम से मीनाक्षी के नाम से मशहूर कनिका माहेश्वरी ने 3 अप्रैल, 2015 को एक बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने भी अपनी तीसरे ट्रिमस्टर तक शो के लिए शूटिंग की थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link