Too Hot To Handle: रेड कलर की साड़ी में मोनालिसा ने गिराईं हुस्न की ऐसी बिजली, आउट ऑफ कंट्रोल हो गए फैंस

Bold Look: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की हर अदा लोगों को दीवाना बना देती है. फिर चाहे एक्ट्रेस कैमरे के सामने अपने ग्लैमरस अंदाज में आए या फिर संस्कारी बहू के लुक में. हाल ही में मोनालिसा ने कैमरे के सामने सुर्ख रेड कलर की साड़ी पहनकर ऐसे-ऐसे कातिलाना पोज दिए कि देखने वालों के दिलों की धड़कन इस कदर तेज हो गई कि उनका अपने ही दिल को काबू में करना मुश्किल हो गया. खास बात है कि इस सुर्ख लाल रंग की साड़ी को पहनकर मोनालिसा कैमरे के सामने लेटकर एक से बढ़कर एक किलर पोज देने लगीं. देखिए मोनालिसा की किलर फोटोज जिसमें वो डीपनेक ब्लाउज पहनकर इठलाती हुई नजर आईं.

शिप्रा सक्सेना Dec 21, 2022, 15:06 PM IST
1/5

Monalisa bold look

बला की खूबसूरत मोनालिसा (Monalisa) जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो अपनी अदाओं का ऐसा जादू चलाती हैं कि उन्हें देखकर फैंस आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं.

 

2/5

Monalisa too hot to handle

इस बार मोनालिसा बिकिनी और शॉर्ट ड्रेस छोड़कर कैमरे के सामने लाल कलर की साड़ी पहनकर आईं. इस साड़ी को पहनकर मोनालिसा ने कैमरे के सामने ऐसे-ऐसे पोज दिए कि फोटोज देखते ही देखते वायरल हो गईं.

3/5

Monalisa red saree look

इन फोटोज में मोनालिसा फुल स्लीव की रेड कलर की साड़ी पहने दिखीं. एक्ट्रेस के इस ब्लाउज का गला इतना ज्यादा डीप था कि वो उनके लुक को बोल्ड बना रहा था. खास बात है कि इस रिवीलिंग ब्लाउज को पहनकर मोनालिसा कैमरे के सामने झुककर पोज देती हुई दिखीं.

4/5

Monalisa too hot to handle

इन फोटोज में मोनालिसा फुल स्लीव की रेड कलर की साड़ी पहने दिखीं. एक्ट्रेस के इस ब्लाउज का गला इतना ज्यादा डीप था कि वो उनके लुक को बोल्ड बना रहा था. खास बात है कि इस रिवीलिंग ब्लाउज को पहनकर मोनालिसा कैमरे के सामने झुककर पोज देती हुई दिखीं.

 

5/5

Monalisa sexy photos

इन तस्वीरों को मोनालिसा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'क्रिसमस वाइब्स.' एक्ट्रेस ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की तो फैंस भर-भरकर कमेंट करने लगे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link