Actors Waiting For Hit Film: इन सितारों की बैक टू बैक पिट रही हैं फिल्में, लंबे वक्त से 1 हिट का कर रहे इंतजार
Bollywood Actors Waiting For Hit Film: फिल्मी दुनिया में कब किसका सितारा डूब जाए और कौन रातों-रात लाइमलाइट में आ जाए, ये कहना मुश्किल है. फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सितारे ऐसे हैं जो साल भर में हिट फिल्मों की लाइन लगा देते हैं तो कुछ सितारे हैं जिनकी भले ही 2 या 3 फिल्म सालभर में आए लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिर पर छप्परफाड़ कमाई करती है. लेकिन अब ये सितारे लंबे वक्त से एक हिट का तरस रहे हैं, क्योंकि हाल ही में इनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप रहीं.
अक्षय कुमार
साल भर में एक नहीं बल्कि 4 से 5 फिल्में अक्षय कुमार की रिलीज हो जाती थी. इतना ही नहीं हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रहती थी. लेकिन बीते कुछ वक्त से एक्टर की बैक टू बैक 6 फिल्में फ्लॉप रही और वो अब एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान का हाल भी हाल बेहाल है. एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर आखिरी रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' है. फिल्म से काफी उम्मीदे थीं. लेकिन आमिर खान के सारे सपने तब टूट गए जब फिल्म बुरी तरह पिट गई. इससे पहले भी रिलीज हुई फिल्मों का यही हाल हुआ था
रणवीर सिंह
एक्टिंग और अपने अतरंगी कपड़ों के लिए जाने जाने वाले एक्टर रणवीर सिंह भी लंबे वक्त से एक हिट का इंतजार कर रहे हैं. एक्टर की इधर कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन सब एक के बाद एक फ्लॉप रही. जिसमें जयेश भाई जोरदार से लेकर सर्कस फिल्म शामिल है.
सलमान खान
भले ही सलमान खान हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं लेकिन उनकी फिल्मों का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. ना केवल 'अंतिम' बल्कि 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म भी पिट गई.
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना धीरे-धीरे अपनी फ्लॉप फिल्मों से फैंस का दिल तोड़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन से पहले उनकी फिल्में ताबड़तोड़ चल रही थी. लेकिन अब एक्टर की सारी फिल्में फ्लॉप जा रही हैं. जिसमें 'चंडीगढ़ करे आशिकी', 'एन एक्शन हीरो' और 'डॉक्टर जी' शामिल है.