Star Couples: प्यार के लिए घर-परिवार छोड़ इन सितारों ने भागकर की शादी, आज खुशी-खुशी बिता रहे हैं जीवन

Bollywood Couples Ran Away to Get Married: बॉलीवुड की फिल्मों में आपको भरपूर ड्रामा मिलता है, ऐसा जो आमतौर पर असल जीवन में कम ही होता है. आज हम आपको उन स्टार कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, खासकर उनकी लव लाइफ को लेकर. ये ऐसे सितारे हैं जिन्हें प्यार हुआ और ऐसा हुआ कि उन्होंने अपने प्यार के लिए घर-परिवार को भी छोड़ दिया! ये कपल्स अपने घरवालों को शादी के लिए न मना सके, इसलिए इन्होंने भागकर शादी कर ली...

1/5

गुरमीत चौधरी-देबिना बैनर्जी ने छुपाई थी अपनी शादी!

रामायण में 'राम सीता' के किरदार निभाने वाले गुरमीत और देबिना कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे और मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से ये दोनों देबिना को अपनाना नहीं चाहते थे और इसलिए उन्होंने घर से भागकर, चुपके से शादी कर ली थी और काफी समय तक परिवार से छुपाकर रखी थी.

2/5

भाग्यश्री और हिमालय की लव स्टोरी

क्या आप जानते हैं कि 'मैंने प्यार किया' एक्ट्रेस भाग्यश्री एक रॉयल परिवार को बिलॉन्ग करती हैं और यही वजह थी कि उनके घरवाले नहीं चाहते थे कि वो अपने बॉयफ्रेंड 'हिमालय' से शादी करें. जब उनका परिवार नहीं माना तो भाग्यश्री ने हिमालय से भागकर शादी की थी.

3/5

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की सीक्रेट मैरेज

कृष्ण अभिषेक और कश्मीरा शाह ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था और फिर उन्होंने लगभग एक साल तक अपनी शादी को छुपाया था क्योंकि उनका परिवार इसके खिलाफ था.

4/5

अर्चना पूरण सिंह और परमीत सेठी ने घर से भागकर शादी की थी

अर्चना पूरण सिंह जब परमीत सेठी से शादी करने जा रही थीं, उनका एक तलाक हो चुका था. परमीत का परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था और इसलिए दोनों ने भागकर शादी की थी. 

5/5

मंदिरा बेदी राज कौशल की शादी

मंदिरा बेदी ने भी प्रोड्यूसर राज कौशल से अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. दुर्भाग्यवश, 2021 में उनके पति का हार्ट अटैक से निधन हो गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link