बॉलीवुड में Christmas सेलिब्रेशन की धूम, Kareena से लेकर Kangana तक स्टार्स ने की पार्टी
Bollywood Celebrates Christmas: साल 2020 खत्म होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में लोग नए साल के स्वागत और क्रिसमस (Christmas 2020) की तैयारियां कर रहे हैं. बॉलीवुड भी क्रिसमस के रंग में रंग चुका है. तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर फैंस को क्रिसमस विश कर रहे हैं.
करीना ने क्रिसमस मनाया
Bollywood Celebrates Christmas: करीना कपूर ( Kareena kapoor) और सैफ अली खान (Saif ali khan) ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्रिसमस ईव सेलिब्रेट किया. करीना ने डिनर के लिए ब्लैक कलर की सिंगल स्ट्रैप ड्रेस कैरी की. इसके अलावा सभी सेलेब्स क्रिसमस के रंग में रंगे नजर आए. फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'That warm, fuzzy feeling... Merry Xmas people.'
करीना की फोटो छाईं हुई हैं
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के घर हुई पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. करीना को परिवार और दोस्तों के साथ फैंस जमकर मस्ती करते हुए देख सकते हैं. करीना जल्द मां बनने वाली हैं.
सोहा पहुंची पार्टी में
करीना के घर पार्टी में सोहा अली खान भी पहुंची थीं. इस पार्टी की फोटो करिश्मा और सोहा ने भी शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
अमिताभ के परिवार की फोटो
Bollywood Celebrates Christmas: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के परिवार ने भी क्रिसमस(Christmas 2020) मनाया है. एक्टर के परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें ऐश्वर्या से लेकर जया तक हर कोई नजर आ रहा है. फैंस को बिग बी के परिवार की फोटो काफी पसंद आई है.
अनन्या ने क्रिसमस मनाया
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने भी क्रिसमस मनाया है. अनन्या ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. अनन्या सिर पर लाल रंग का रिबन बांधे हैं. इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं.
वरुण ने शेयर किया वीडियो
Bollywood Celebrates Christmas: वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कियारा अडवाणी (Kiara Advani) के साथ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्रिसमस के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. दरअसल, कियारा और वरुण इन दिनों 'जुग जुग जियो' फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.
पति के साथ प्रियंका का क्रिसमस
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पति निक के साथ अपने ससुराल में क्रिसमस सेलिब्रेट (christmas celebration) किया. निक और प्रियंका ने रात भर पार्टी की, जिसकी फोटोज और वीडियोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
कंगना ने परिवार के साथ मनाया क्रिसमस
Bollywood Celebrates Christmas: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी क्रिसमस का त्योहार मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने भांजे, रंगोली और भाभी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इस दौरान रंगोली ने सभी के लिए गाजर का हलवा बनाया. कंगना इस दौरान फुल मस्ती के अंदाज में नजर आईं.