Gadar 2: अगस्त में रिलीज होने वाली `गदर 2` की इन बीटीएस फोटोज ने बढ़ाया एक्साइटमेंट, तारा सिंह-सकीना को देखते रह गए फैंस!

Gadar 2 BTS Photos: `गदर` अपने टाइम की एक बेहद पॉपुलर और सुपरहिट फिल्म है. अब, इस फिल्म का अगला पार्ट, `गदर 2 द कथा कन्टिन्यूज` (Gadar 2 The Katha Continues) आने वाला है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आइए नजर डालें, इस फिल्म के सेट की उन फोटोज पर, जिनमें `तारा सिंह-सकीना` की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है और इसने लोगों के उत्साह को बढ़ा दिया है...

1/5

गदर 2 की बीटीएस फोटोज!

फिल्म 'गदर 2' की रिलीज में वैसे तो अभी कुछ समय है लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर काफी ज्यादा है. फिल्म का पोस्टर और एक मोशन पोस्टर रिलीज किया जा चुका है, आज हम नजर डालेंगे इस मूवी के खूबसूरत बीटीएस मोमेंट्स पर!

2/5

तारा सिंह-सकीना

फिल्म के पहले पार्ट में जिन्होंने 'तारा सिंह और सकीना' की भूमिकाएं निभाई थीं, वो ही इस बार भी इन रोल्स को निभा रहे हैं। इस फोटो में आप इन किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को सेट पर देख सकते हैं.

3/5

गदर 2 में सनी देओल का एक्शन सीन

इस फोटो में सकीना तो नजर नहीं आ रही हैं लेकिन तारा सिंह यानी सनी देओल का अंदाज देखने लायक है! कहा जा रहा है कि ये फोटो गदर 2 की शूटिंग की है जिसमें एक्टर एक एक्शन सीन फिल्म कर रहे हैं.

4/5

अमीषा पटेल सनी देओल की केमिस्ट्री ने मचाया तहलका!

सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई है क्योंकि इसमें, कैमरे के पीछे भी लोगों को दोनों में 'तारा संघ और सकीना' वाली केमिस्ट्री नजर आई है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में दोनों कितना कमाल का काम कर रहे होंगे.

5/5

इस दिन रिलीज हो रही है गदर 2

'गदर 2' फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है; बता दें कि अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म 11 अगस्त, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link