Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: `गुम है` की सई ने बाथटब में बैठकर करा लिया ऐसा फोटोशूट, विराट तो क्या पाखी भी हो जाएंगी शॉक्ड
Ayesha Singh Turns Bold: `गुम है किसी के प्यार में` (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सई का रोल निभाने वाली आयशा सिंह लगातार सोशल मीडिया पर बोल्डनेस का तड़का लगा रही हैं. हाल ही में गणेश उत्सव के दौरान बप्पा के दर्शन बोल्ड ड्रेस में करने पर एक्ट्रेस यूजर्स के निशाने पर आ गई थीं. लेकिन ट्रोलिंग के बाद सई यानी कि आयशा सिंह ने सोशल मीडिया पर बाथरूम के अंदर बाथटब में बैठकर ऐसा फोटोशूट करवाया है कि तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में सई ने बाथटब के अंदर बैठकर ऐसी-ऐसी फोटोज खिंचवाई हैं कि उन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि सई अब हद से ज्यादा बोल्ड हो गई हैं.
इन तस्वीरों में सई गोल्डन कलर का कोट और पैंट पहने नजर आ रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने बालों का बन बनाया है और लाइट मेकअप में काफी हॉट लग रही हैं.
इस ड्रेस को पहनकर एक्ट्रेस बाथरूम में पहुंच गईं और बाथटब के अंदर बैठकर कैमरे के सामने अपने किलर लुक्स दिखाती नजर आ रही हैं
बाथटब के अंदर बैठी सई की अब इस फोटो को देखिए. इसमें एक्ट्रेस बालों को ओपन करके अपने किलर लुक्स का जादू चलाती हुई दिखाई दे रही हैं.
इस फोटोशूट में सई ने ना केवल बाथटब के अंदर बैठकर फोटोशूट करवाया बल्कि काउच पर बैठकर भी बोल्डनेस का तड़का लगाया है. हालांकि अपने लुक में बदलाव करने के लिए एक्ट्रेस ने इस फोटो में बालों को ओपन किया हुआ है.
इन तस्वीरों को सई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है. शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'ग्लिटरी और रेट्रो'. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये फोटोज शेयर की तो फैंस उनके लुक्स की तारीफ करने लगे. आपको बता दें, आयशा सिंह बीते कुछ वक्त से लगातार अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं.