Holi पर गुलाल की मस्ती के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह लगना चाहती हैं स्टाइलिश! तो Alia-Sara के आउटफिट्स से लें आइडिया
Bollywood Style Holi Dress Ideas: रंगों के त्योहार का मजा फटे-पुराने कपड़ों में नहीं बल्कि स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ दोगुना होता है. अगर आप भी इस होली बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह स्टाइलिश दिखते हुए रंगों का त्योहार मनाना चाहती हैं तो फटाफट इन स्टाइल्स पर नजर डाल सकती हैं. यहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर अनन्या पांडे (Ananya Panday) तक के होली स्पेशल आउटफिट आइडियाज बताए गए हैं.
होली के दिन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की तरह व्हाइट साड़ी कैरी करके भी आप स्टाइलिश दिख सकती हैं. व्हाइट साड़ी के साथ प्लेन व्हाइट या फिर किसी डार्क रंग का ब्लाउज कैरी करके होली पार्टी पर तारीफें बटोर सकते हैं. होली पार्टी पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt Photos) की तरह न्यूड मेकअप करके आप ग्लैमरस स्टाइल भी कैरी कर सकती हैं.
सुहाना खान (Suhana Khan) ने जिस तरह से व्हाइट चोली-लहंगा कैरी किया है. यह होली पूजा से लेकर होली पार्टी तक के लिए परफेक्ट लुक है. बिना किसी ताम-झाम के आप इस लुक को एक सिंपल टी-शर्ट और लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी बना सकती हैं.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की तरह होली पार्टी में व्हाइट या क्रीम कलर का अनारकली स्टाइल सूट भी आप कैरी कर सकती हैं. अगर आप होली दहन की पूजा में जा रहे हैं तो सूट के साथ बड़े ईयरिंग्स कैरी करना बिल्कुल ना भूलें. ये आपके लुक में चार-चांद लगा सकते हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तरह चिकनकारी वाली व्हाइट कुर्ती होली सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट आउटफिट है. साथ ही एक मल्टीकलर का दुपट्टा आपके लुक को काफी कलरफुल और वाइब्रेंट बना देगा.
अनन्या पांडे (Ananya Panday) की तरह क्रीम कलर के प्लाजो वाले सूट को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करके आप होली पार्टी पर बिल्कुल अलग दिखाई दे सकते हैं.