Hollywood Actress Rebel Wilson ने घटाया 30 किलो वजन, वो भी चीयर लीडर के रोल के लिए!

रेबेल विल्सन की इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जो हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान कोमा में चली जाती है. वो अपने स्कूल में चीयर लीडिंग कॉम्पटीशन की तैयारी कर रही होती है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 01 Mar 2021-6:03 pm,
1/5

वजन किया 30 किलो कम

हॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन रही एक्ट्रेस रेबेल विल्सन ने अपने पसंदीदा रोल के लिए खुद को पूरी तरह से बदल दिया. रेबेल विल्सन को अपनी पसंद की चीजें करने का शौक रहा है, लेकिन एक चीयर लीडर के रोल के लिए उन्होंने खुद का वजन 30 किलो तक घटा लिया, जिसे जानकर लोग हैरान हैं.

2/5

उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल

रेबेल विल्सन की उम्र भले ही अब 40 साल हो चली है, लेकिन उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. उन्होंने बताया कि वो अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.

3/5

ब्लैक ऑउटफिट में कमाल की लग रही हैं विल्सन

विल्सन ने हाल ही में ब्लैक ऑउटफिट में एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वो कार के साथ खड़ी हुई दिख रही हैं. इन तस्वीरों के देखकर लोग चौंक गए कि ये वही सुपरस्टार है, जो अमेरिकन टीवी इंडस्ट्री में टॉप पर है? और वो फिल्में इसलिए नहीं करती, क्योंकि उन्हें अपनी पसंदीदा चीजों से समझौता करना पड़ेगा.

4/5

एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं रेबेल

रेबेल विल्सन की आने वाली फिल्म का नाम 'सीनियर ईयर' है. जिसमें रेबेल न सिर्फ एक्टिंग करेंगी, बल्कि फिल्म को टॉड गार्नर और क्रिस बेंडर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी करेंगी. 

5/5

सीनियर ईयर का प्लॉट

रेबेल विल्सन की इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जो हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान कोमा में चली जाती है. वो अपने स्कूल में चीयर लीडिंग कॉम्पटीशन की तैयारी कर रही होती है. लेकिन 20 साल बाद जब वो कोमा से बाहर आती है, तो फिर से उस चैंपियनशिप को जीतने में जुट जाती है. अपने रोल के लिए रेबेल बेहद उत्साहित हैं. 

तस्वीरें: Instagram/rebelwilson

ये भी पढ़ें: Corona Vaccine लगवाने से पहले PM Modi नर्स से बोले- मोटी सुई लगाना, मोटी चमड़ी के होते हैं नेता; देखें ये VIDEO

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link