IAS Aamir Athar Khan की होने वाली बीवी है बेहद दिलकश, बड़ी बड़ी हसीनाएं भी उसके सामने हैं फेल; देखें खूबसूरत फोटोज

IAS Aamir Athar Khan Engagement Photos: IAS टीना डाबी से तलाक के लंबे अरसे बाद IAS आमिर अतहर खान (IAS Aamir Athar Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जम्मू कश्मीर कैडर के स्मार्ट IAS अफसर आमिर अतहर खान ने टीना डाबी से तलाक के बाद अब कश्मीर की रहने वालीं डॉ मेहरीन काजी (Dr Mehreen Qazi) से सगाई कर ली है. डॉ मेहरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर अतहर और अपनी कई सारी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. आइए आपको इस खूबसूरत कपल के बारे में बताते हैं.

1/6

IAS आमिर अतहर खान (IAS Aamir Athar Khan) की जिंदगी में बहार बनकर आईं डॉ मेहरीन (Dr Mehreen Qazi) ने ब्रिटेन से क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई की है. उन्हें डेनमार्क से एसथेटिक मेडीसिन में फैलोशिप भी मिल चुकी है. वे शानदार कॉस्मोटोलॉजिस्ट होने के साथ ही खूबसूरत इंसान भी हैं. 

2/6

डॉ मेहरीन (Dr Mehreen Qazi) मेडीसिन में मास्टर हैं. फिलहाल वे राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर दिल्ली में साइंटिफिक ऑफिसर हैं. उनकी जोड़ी को लोग सोशल मीडिया पर बहुत पसंद कर रहे हैं और उन्हें फिल्मों में किस्मत आजमाने की सलाह दे रहे हैं. 

 

3/6

टीना डाबी से तलाक के बाद IAS आमिर अतहर खान (IAS Aamir Athar Khan) की यह दूसरी शादी होगी. वहीं डॉ मेहरीन काजी (Dr Mehreen Qazi) की यह पहली शादी है. डॉ मेहरीन ने अपनी सगाई की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वे बहुत दिलकश लग रही हैं. लोग उनकी खूबसूरती की बार-बार तारीफ कर रहे हैं. 

4/6

डॉ मेहरीन काजी और IAS आमिर अतहर खान (IAS Aamir Athar Khan) ने सगाई के बाद कश्मीर की खूबसूरत वादियों में कई बेहतरीन तस्वीरें खिंचवाई हैं. इनमें मेहरीन अपने स्टाइलिश लुक के चलते बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि दोनों का घर कश्मीर में ही है.

 

5/6

डॉ मेहरीन (Dr Mehreen Qazi) को फैशन की अच्छी समझ है और सजने-संवरने का भी काफी शौक है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वे चांद की बालियों गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके डांसिंग स्टेप्स को लोग खूब सराह रहे हैं.

 

6/6

IAS आमिर अतहर खान (IAS Aamir Athar Khan) वर्ष 2015 बैच सेकंड टॉपर रहे हैं. उन्होंने उसी बैच में ऑल इंडिया टॉप करने वाली टीना डाबी से शादी रचाई थी लेकिन वह शादी नहीं चल पाई. जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इसके बाद टीना डाबी राजस्थान कैडर के ही सीनियर अधिकारी से शादी कर चुकी हैं. जबकि आमिर अतहर खान अब शादी करने जा रहे हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link