Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बालश्रम और मानव तस्करी पर लगेगी लगाम, मेला क्षेत्र में बनाए जा रहे 3 थाने; 23 हजार CCTV भी लगाए गए
Advertisement
trendingNow12563367

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बालश्रम और मानव तस्करी पर लगेगी लगाम, मेला क्षेत्र में बनाए जा रहे 3 थाने; 23 हजार CCTV भी लगाए गए

Security Arrangements in Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज में 12 साल बाद होने जा रहे महाकुंभ में सुरक्षा और ठहरने के इंतजाम लाजवाब किए जा रहे हैं. इसके लिए प्रयागराज में दुनिया की सबसे बड़ी टेंट सिटी बसा दी गई है. 

 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बालश्रम और मानव तस्करी पर लगेगी लगाम, मेला क्षेत्र में बनाए जा रहे 3 थाने; 23 हजार CCTV भी लगाए गए

Arrangements for Staying in Prayagraj Mahakumbh: संगम की रेती पर 13 जनवरी से आस्था का जनसैलाब उमड़ने वाला है. महाकुंभ के दौरान देश और दुनियां भर से करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी की पावन धरा में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचेंगे. ऐसे में इतने बड़े मेले में मानव तस्करी और बाल श्रम जैसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. इस बार के महाकुंभ में पुलिस महकमे ने इन दोनों अपराधों को रोकने के लिए अभी से अपना रुख सख्त कर चुका है.

मानव तस्करी रोकने के लिए 3 थानों की स्थापना

महाकुंभ क्षेत्र में पहली बार पुलिस महकमे की तरफ से मानव तस्करी और बालश्रम पर रोकथाम के लिए तीन अलग अलग थानों का निर्माण कराया जा रहा है, यहां पर मानव तस्करी के साथ ही बालश्रम की शिकायतें न सिर्फ दर्ज की जाएंगी, बल्कि प्राथमिकता के आधार पर उनका निपटारा भी किया जाएगा.

एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया कि पहली बार यह पहल की गई है. इसकी वजह ये है कि करोड़ों लोग महाकुंभ में आएंगे. ऐसे में कई बार भीड़ के चलते बच्चे अपने परिजन से बिछड़ जाते हैं. ऐसे में कई बार अपराधी किस्म के लोग उन्हें बहला फुलाकर मानव तस्करी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. 

यही नहीं, कई बार मेला क्षेत्र की दुकानों पर नाबालिग बच्चों से काम भी लिया जाता है. इसी के मद्देनजर महाकुंभ क्षेत्र के परेड मैदान, झूंसी और अरेल क्षेत्र में तीन थाने बनाए जा रहे हैं. जहां पर सिर्फ मानव तस्करी और बालश्रम जैसे मामलों के रोकथाम के लिए जरुरी कदम उठाने का प्रयास किया जाएगा.

महाकुंभ में 4,000 हेक्टेयर में लगाए जा रहे तंबू

प्रयागराज महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना देखते हुए योगी सरकार प्रयागराज में सुविधाएं बढ़ाने में जुटी हैं. अनुमान है कि इस महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालु भाग लेने के लिए आएंगे. इसे देखते हुए प्रयागराज में गंगा किनारे 4 हजार हेक्टेयर में तंबू शहर स्थापित किया जा रहा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा तंबू शहर होगा, जहां लाखों लोग एक साथ रह सकेंगे. 

23,000 सीसीटीवी कैमरों से होगी कुंभ की निगरानी

महाकुंभ में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए 40 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. साथ ही 23 हजार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. इन कैमरों को एआई से जोड़ा जाएगा, जिससे कोई भी संदेहास्पद गतिविधि दिखते ही वे उसे तुरंत रिकॉर्ड कर लेंगे और कंट्रोल रूम को सूचना भेज देंगे. कूड़ा निपटान व्यवस्था के साथ ही महाकुंभ में डेढ़ लाख शौचालयों के इंतजाम भी किए जा रहे हैं. जिससे श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था का अनुभव होगा. 

Trending news