Tejasswi Prakash Photos: ऊपर तक ड्रेस में लगा था इस एक्ट्रेस के इतना डीप कट, फिर भी कैमरे के सामने देती रहीं किलर पोज
Hotness Overloaded: टीवी की `नागिन` तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो अपनी अदाओं का ऐसा जादू चलाती हैं कि देखने वाले बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब तेजस्वी प्रकाश कैमरे के सामने रिवीलिंग गाउन पहनकर आईं. तेजस्वी की इस गाउन में इतनी जगह कट लगे हुए थे कि वो उनके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड बना रहे थे. बावजूद इसके एक्ट्रेस कैमरे के सामने किलर पोज देने से बिल्कुल भी कतराई नहीं और ऐसे-ऐसे पोज दिए कि देखने वाले बस उनकी तारीफ करते रह गए. देखिए तेजस्वी प्रकाश की लेटेस्ट फोटोज जो उनके फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाने के लिए काफी हैं.
इन फोटोज में तेजस्वी प्रकाश डार्क ब्लू कलर की शिमरी गाउन पहनी हुई हैं. एक्ट्रेस की ये गाउन हर तरफ से खुली है जिसकी वजह एक्ट्रेस की ड्रेस में लगे हद से ज्यादा लगे कट हैं.
इस गाउन को पहनकर तेजस्वी प्रकाश कैमरे के सामने अपने किलर अदाओं का ऐसा जादू चला रही हैं जिसे देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं.
तेजस्वी प्रकाश की ये ड्रेस एक तरफ से ऑफ शोल्डर है तो वहीं पैर के साइड से हाई थाई स्लिट है जो उनके लुक को सुपरबोल्ड बना रही है. खास बात है कि ड्रेस हाई थाई स्लिट होने के बावजूद भी तेजस्वी पैर को ऊपर उठाकर ऐसे-ऐसे पोज दे रही हैं जो काफी ज्यादा हॉट है.
इस ड्रेस के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए तेजस्वी प्रकाश बालों को बांधे नजर आईं. साथ ही सटल मेकअप के साथ हाथ में बैंगल और कान में इयररिंग्स पहने दिखीं.
इन तस्वीरों को तेजस्वी प्रकाश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'ऑलवेज टेक दैट चॉन्स.' आपको बता दें, तेजस्वी प्रकाश इन दिनों करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं. इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस से हुई थी.