Trending Photos
Saurabh Bharadwaj: मुख्यमंत्री आवास को लेकर विवाद के बीच आम आदमी पार्टी ( आप ) नेताओं और पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला. इस दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) पर बंगले में मौजूद असाधारण सुविधाओं के दावों से भागने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास भी देखना चाहिए.
सौरभ ने कहा जनता को CM और PM आवास देखने दें
भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा कि हमें प्रधानमंत्री आवास में भी इन चीजों की तलाश करनी चाहिए. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम आवास 2700 करोड़ रुपये में बन रहा है. हम सीएम आवास और पीएम आवास दोनों देखेंगे. जनता को दोनों देखने दें. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती थी कि लोग सीएम आवास देखें क्योंकि वे हर दिन नई तस्वीरें और वीडियो भेज रहे थे. आप नेता ने कहा कि अब जब मीडिया के लोग यहां हैं तो भाजपा भाग रही है.s
ये भी पढ़ें: आप नेताओं को सीएम हाउस में घुसने से रोका, गहमागहमी के बाद धरने पर बैठे सौरभ भारद्वाज
पानी और बिजली से जुड़े मुद्दों पर लड़ना चाहते थे चुनाव
भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी हर दिन नए वीडियो और फोटो भेजती थी. आज हम सभी मीडियाकर्मियों के साथ यहां आए हैं. अब बीजेपी भाग रही है. तीन लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है. उन्होंने वाटर कैनन भी लगाए हैं और यहां एडिशनल डीसीपी को तैनात किया है. इसे बॉर्डर में बदल दिया गया है ताकि मीडिया अंदर न जा सके. हमें दिखाओ कि स्विमिंग पूल, बार और गोल्डन टॉयलेट कहां हैं. मंत्री ने आगे कहा कि जनता को प्रधानमंत्री का आवास भी देखना चाहिए क्योंकि बीजेपी चाहती है कि लोग निवास के आधार पर वोट दें. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी दिल्ली के सीएम का आवास दिखाने के लिए राजी हुई है, तब से वह कांप रही है. भारद्वाज ने कहा ने कि हम पानी और बिजली से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन भाजपा चाहती है कि लोग 'आवास-निवास' के आधार पर वोट दें. हम यही दिखाने आए हैं, लेकिन भाजपा कांप रही है.