किसी ने लिखा खून से खत किसी ने टैटू से ढका पूरा बदन, प्यार में दीवाने इस सेलेब्स ने पार्टनर के लिए किए ये अजीब काम

Bollywood Celebrity Crazy Things have done in Love: कहते हैं प्यार में सब कुछ जायज है शायद यही वजह है कि हमारे बॉलीवुड सेलेब्स जब प्यार में पड़े तो वो कुछ ऐसा करने से भी नहीं चूके जो सभी को हैरान कर दिया. किसी ने खून से लव लेटर लिख दिया तो किसी ने पूरी शरीर को ही टैटू से ढक लिया.

1/6

Kareena Kapoor: करीना कपूर का पहला प्यार थे शाहिद कपूर जिन पर बेबो पूरी तरह से मर मिटी थीं लेकिन इस जोड़ी को भी ना जाने किसकी नजर लगी कि करीना और शाहिद एक होकर भी ना मिल सके. दोनों के ब्रेकअप कारण कभी पता नहीं चल सका लेकिन उस वक्त बेबो शाहिद के प्यार में वेजिटेरियन तक बन गई थीं. कॉफी विद करण में करीना ने खुद रिवील किया था कि शाहिद के लिए उन्होंने नॉन वेज खाना तक छोड़ दिया था. 

2/6

Aamir Khan: आमिर खान भी कभी रीना दत्ता के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्हें अपने खून से खत लिखा करते थे. आमिर रीना से कितना प्यार करते थे इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हीरो बनने से पहले ही आमिर ने रीना से छिपकर शादी कर ली थी और इनकी शादी के बारे में तब कोई नहीं जानता था. (फोटो- सोशल मीडिया)  

3/6

Dharmendra and Hema Malini: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे. लेकिन परेशानी थी धर्मेंद्र का पहले से शादीशुदा होना. फिर भी दोनों एक दूसरे के होना चाहते थे. ऐस में प्यार में दीवाने हो चुके धर्मेंद्र और हेमा ने मुस्लिम धर्म अपनाया और शादी कर ली. (फोटो- सोशल मीडिया)

4/6

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण एक वक्त में रणबीर कपूर की कितनी दीवानी थी ये हर कोई जानता है. रणबीर के प्यार में दीवानी इस मस्तानी ने तब RK के नाम का टैटू गर्दन पर बनवा लिया था. हालांकि दोनों का ब्रेक अप हो गया जिसकी वजह कैटरीना कैफ को ही माना जाता है. (फोटो- सोशल मीडिया)

5/6

Yana Gupta: याना गुप्ता भले ही ज्यादा फिल्मों में नहीं दिखी लेकिन फिर भी बॉलीवुड में उन्हें खूब जाना जाता है. एक बार याना ने खुद रिवील किया था कि उन्होंने अपने प्यार का नाम पूरे शरीर पर लिखवा लिया था. ये देख उनके फैंस भी काफी हैरान थे. (फोटो- सोशल मीडिया)

6/6

Saif Ali Khan: सैफ का दिल जब करीना कपूर के लिए धड़का तो उन्होंने बेबो को इम्प्रेस करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दिया. यहां तक कि सैफ ने करीना का पूरा नाम अपने बाथ पर गुदवा लिया था ये देख करीना सैफ के प्यार पर मर मिटीं और अब दोनों की शादी को 10 साल पूरे हाने वाले हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link