Kiara Advani House: अपने करोड़ों के घर को खूबसूरती से सजाया कियारा ने, देखें ऑल-व्हाइट थीम वाला लिविंग रूम और बहुत कुछ

Kiara Advani House: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी शानदार अदाकारी और खूबसूरती की वजह से लोगों की पसंदीदा हीरोइन बनती जा रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को डेट कर रही ​​​​हैं. हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. खैर हर गुजरते दिन के साथ कियारा की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है और हर कोई एक्ट्रेस के बारे में सब कुछ जानना चाहता है. कियारा मुंबई के पोज इलाके में रहती हैं.

1/6

कियारा आडवाणी प्लैनेट गोदरेज में रहती हैं, जो मुंबई शहर के महालक्ष्मी इलाके में है. प्लैनेट गोदरेज में 51 मंजिल हैं जिसमें  2, 3 और 4 बीएचके वाले 300 से ज्यादा अपार्टमेंट हैं. ये शहर की सबसे महंगी और फेमस बिल्डिंग्स में से एक है.

 

2/6

मुंबई के सबसे शानदार और पॉश इलाकों में से एक होने के अलावा, महालक्ष्मी से हाजी अली दरगाह, रेसकोर्स और समंदर का खूबसूरत नजारा साफ नजर आता है. कियारा आडवाणी का घर बहुत ही खूबसूरत है. उनके लिविंग रूम को व्हाइट थीम दी गई है. 

 

3/6

 कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने लाइफ के खूबसूरत पलों को शेयर करना पसंद करती हैं. हालांकि, वो हर बार अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीत लेती हैं लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उनकी तस्वीरों के बैकग्राउंड में मिरर हर बार दिखाई देता है. 

 

4/6

ये मिरर कियारा के सुंदर लिविंग रूम के कोने में लगा हुआ है. ये बात साफ है कि कियारा को इस मिरर आर्ट से काफी प्यार है. उनकी तस्वीरों में सिल्वर कलर का एक बड़ा फूलदान भी देखा जा सकता है. 

 

5/6

हर किसी की तरह कियारा आडवाणी भी दीवारों को यादों से सजाने की शौकीन हैं. उन्होंने भी अपने घर की दीवारों को यादगार तस्वीरों से सजाया है. उनके घर में एक बड़ी सी बालकनी भी है जिसे एक्ट्रेस ने खूबसूरत पेड़ पौधों के साथ सजाया है. उनकी बालकनी से मुंबई के खूबसूरत नजारा दिखता है. सुबह की चाय के लिए ये एकदम परफेक्ट जगह है.

 

6/6

कियारा आडवाणी का आलीशान घर मुंबई शहर के महालक्ष्मी इलाके में स्थित है. इसी वजह से इस घर की कीमत काफी ज्यादा भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा के घर की कीमत 15-17 करोड़ रुपये के बीच है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link