कुणाल रावल की मेहंदी की रस्म में अर्जुन संग पहुंची मलाइका, UNSEEN PHOTOS आईं सामने

Kunal Rawal Wedding Bash: मशहूर डिजाइनर कुणाल रावल की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कुणाल अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड अर्पिता मेहता (Arpita Mehta) संग रविवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तस्वीरों से पहले मेहंदी की रस्म की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अर्जुन मलाइका भी नजर आ रहे हैं.

1/4

कुणाल रावल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं मेहंदी रस्म की फोटोज सामने आ गई हैं.

 

2/4

कुणाल रावल की मेहंदी रस्म में अर्जुन और मलाइका साथ पहुंचे. इस कपल की ये फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

3/4

इससे पहले अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की इस पार्टी से काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए. इस वीडियो में अर्जुन मलाइका एक दूसरे के कोजी होते और सुरूर में डूबे दिखाई दे रहे हैं. 

 

4/4

कुणाल रावल की प्री वेडिंग पार्टी में अर्जुन कपूर की बहनें अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर, शनया कपूर, एक्टर के चाचा-चाची संजय कपूर महीप कपूर और अनिल कपूर ने शिरकत की थी. ऐसे में साफ है कि अर्जुन कपूर ने सब कुछ भूलाकर मलाइका के साथ जबरदस्त डांस किया. x

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link