180 करोड़ में बनी Laal Singh Chaddha में 70 करोड़ तो कलाकारों की फीस पर ही हो गए खर्च, अकेले Aamir Khan ने वसूली इतनी तगड़ी फीस

Laal Singh Chaddha Cast Fees: लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुई 7 दिन हो चुके हैं और इन सात दिनों में फिल्म जिस रफ्तार से बढ़ रही है वो निराश करने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने अब तक 50 करोड़ ही कमाए हैं. जबकि इस फिल्म को बनाने में 180 करोड़ की रकम खर्च हुई है जिसमें से 70 करोड़ तो कलाकारों की फीस पर ही खर्च किए गए हैं. चलिए बताते हैं किसे कितनी फीस मिली.

1/6

आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के इस तरह फ्लॉप होने से काफी निराश हैं. उन्होंने ना सिर्फ फिल्म को प्रोड्यूस किया है बल्कि इस पर काफी मेहनत भी की. फिल्म को बनाने में भी काफी लंबा वक्त लगा है. कई सालों में ये फिल्म बनकर तैयार हुई. (फोटो – सोशल मीडिया)

2/6

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के लिए खुद आमिर खान ने ही सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया. उन्होंने लाल सिंह चड्ढा का किरदार निभाया और इसके लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/6

फिल्म में फीमेल लीड रोल में दिखीं करीना कपूर जिन्होंने रूपा का किरदार बखूबी निभाया. उन्हें इस रोल के लिए तारीफ भी मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स क माने को करीना कपूर ने फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/6

नागा चैतन्या ने लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उन्होंने साउथ इंडियन शख्स का ही किरदार निभाया और अपने रोल में वो खूब खरे उतरे. इस रोल के लिए मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें 6 करोड़ रुपये दिए गए हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/6

फिल्म में मानव विज ने एक दमदार रोल निभाया हालांकि उनका रोल छोटा था लेकिम अहम था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें इस रोल के लिए 1 करोड़ की भारी फीस दी गई है. (फोटो – सोशल मीडिया)

 

6/6

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मोना सिंह भी फिल्म का अहम हिस्सा रहीं उन्होंने ऑन स्क्रीन आमिर खान की मां का किरदार प्ले किया और एक अनूठी छाप छोड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें इस किरदार को निभाने की 2 करोड़ रुपये फीस मिली है. (फोटो – सोशल मीडिया)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link