Beauties of Hindi Cinema: नूर सा चेहरा, बेदाग खूबसूरती..हिंदी सिनेमा की इन अभिनेत्रियों के आगे फेल ऐश्वर्या से लेकर माधुरी

Most Beautiful Actresses: आज बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की बात करें तो माधुरी दीक्षित से लेकर ऐश्वर्या राय तक का नाम जुबां पर आ जाता है. लेकिन हिंदी सिनेमा में कुछ आइकॉनिक ब्यूटीज ऐसी रही हैं जिनकी खूबसूरती की आज भी मिसालें दी जाती है.

पूजा चौधरी Mon, 26 Jun 2023-5:02 pm,
1/5

बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो थीं मधुबाला

Madhubala: कहते हैं आज तक हिंदी सिनेमा में इनसे खूबसूरत कोई हुआ ही नहीं. इन्हें बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो कहा जाता था. इन्हें को निहार भर लेता तो दिल हार बैठता. कहते हैं कि मधुबाला जितनी खूबसूरत थीं उतना आज तक कोई हुआ ही नहीं.

2/5

मीना कुमारी की खूबसूरती की भी दी जाती है मिसाल

Meena Kumari: दूसरे पायदान पर नाम आता है मीना कुमारी का जिनका चेहरा नूर से भरा नजर आता था. हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक एक्ट्रेस मीना कुमारी ने कई बेहतरीन किरदार पर्दे पर उकेरे और हर बार अपनी खूबसूरती से इन्हें और भी जिंदादिल बना दिया.

3/5

नूतन की खूबसूरती की भी दी जाती हैं मिसाल

Nutan: भले ही एक्ट्रेस नूतन का रंग सांवला था... लेकिन आज भी उन्हें हिंदी सिनेमा की सबसे खूसूरत एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. हालांकि अपने रंग के कारण वो खुद को बदसूरत मानती रहीं लेकिन हिंदी सिनेमा में कदम रखने के बाद उन्हें खुद के खूबसूरत होने का अहसास हुआ.   

4/5

नरगिस पर फिदा थे राज कपूर

Nargis: नरगिस को भी बॉलीवुड की आइकॉनिक ब्यूटी माना जाता है. उनकी खूबसूरती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नरगिस के दीवानों में राज कपूर जैसी शख्सियत भी शामिल थी. अपनी इसी खूबसूरती के चलते नरगिस 3 दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया.

5/5

स्मिता पाटिल भी खूबसूरती की बनीं मिसाल

Smita Patil: स्मिता पाटिल का नाम भी बॉलीवुड की सांवली सलोनी एक्ट्रेस में शामिल का जाता है. लेकिन खूबसूरत नैन नक्श ने उन्हें हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल कर दिया. उनका चेहरा भारतीयता का प्रतीक था जिसमें एक अलग ही कशिश रही.   

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link