Malaika Arora Stylish Looks: पहले फैंस का तोड़ा दिल, फिर शाम होते ही बन-ठन कर निकलीं मलाइका, देखकर उठा दिलों में तूफान!

Malaika Arora New Look: यूं तो मलाइका अरोड़ा को लाइमलाइट में आने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है लेकिन गुरुवार को हसीना दिनभर छाई रहीं. मलाइका ने सुबह सवेरे फैंस को खुशखबरी दी लेकिन दोपहर होत-होते उनके चाहनेवालों के दिल टूट गए. वहीं शाम होते ही बेफिक्र हसीना घर से बन ठन कर निकल पड़ीं.

1/5

गुरुवार को एक बार फिर मलाइका अरोड़ा का वही दिलकश अंदाज दिखाई दिया जिसके लिए वो खासतौर से जानी जाती हैं. मलाइका का स्टाइल बताने की नहीं बल्कि देखने की चीज़ है और देर शाम घर से निकलीं मल्ला ने सिंपल से आउटफिट को भी इस अंदाज से कैरी किया कि वो खास बन गए. 

2/5

मलाइका रिप्ड जींस, ब्रालेट पर व्हाइट ब्लेरजर पहनकर. अपने लुक को उन्होंने ब्राउन हाई हील्स बूट्स, सटाइलिश नेकपीस और मैचिंग हैंड बैग से कम्प्लीट किया और खूब तारीफें लूटीं. मलाइका का ये अंदाज उनके चाहनेवालों को खूब पसंद आया. 

3/5

मलाइका की ताक में बैठे पैपराजी ने भी इस हसीना की तस्वीरों को कैद करने में कोई कंजूसी नहीं की और उनकी हर अदा को कैप्चर कर लिया. कैमरा फ्रेंडली मलाइका ने भी खूब पोज दिए और अपने इस शानदार लुक से फैंस का दिन बना दिया.

4/5

वैसे इन तस्वीरों को देख फैंस मलाइका से अपनी नाराजगी को भुला दें लेकिन उन्होंने अपने चाहनेवालों का दिल तोड़कर ठीक नहीं किया. गुरुवार की सुबह एक पोस्ट शेयर कर मल्ला ने लिखा...मैंने ‘हां’ कर दी. जिससे सभी को लगा कि वो शादी करने जा रही हैं. लेकिन कुछ घंटों बाद सभी का दिल टूट गया.

5/5

दरअसल, ये अनाउंसमेंट थी मलाइका अरोड़ा के नए प्रोजेक्ट की. 5 दिसंबर से हॉटस्टार पर एक नए रियलिटी शो का आगाज होने जा रहा है जिसका नाम है Moving with Malaika. इस शो में मलाइका की निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानने का मौका भी मिलेगा.   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link