Malaika Arora Bold Look: ना उम्र का है पहरा, बस खूबसूरती ने है घेरा; कयामत हुस्न पर टिकीं फिर से निगाहें

Malaika Arora Hot Style: अगर उम्र को मुट्ठी में कैद करने का हुनर सीखना है तो फिर मलाइका अरोड़ा इसके लिए बेस्ट टीचर हैं. क्या इन्हें देखकर कोई बता सकता है कि मल्ला कितने साल की होंगी. शायद नहीं...क्योंकि मल्ला पर उम्र का कोई पहरा नहीं है.

पूजा चौधरी Feb 17, 2023, 18:06 PM IST
1/5

मलाइका अरोड़ा का बोल्ड लुक

मलाइका की खूबसूरती है कि दिन ब दिन खिलती जा रही है और इसी सुंदरता के जाल में हर कोई फंसा है. एक बार फिर मलाइका शुक्रवार को स्पॉट हुईं तो मानो कयामत ही आ गई. पूरे स्टाइल में नजर आईं मलाइका ने दिल ही जीत लिया. 

2/5

बैकलेस ड्रेस में लगीं कमाल

व्हाइट कलर की बैकलेस ड्रेस में मल्ला ने कभी पलटकर लोगों के होश उड़ा दिए तो कभी जुल्फें झटककर. यूं तो मलाइका की ये ड्रेस काफी बोल्ड थी लेकिन जिस अंदाज में हसीना ने इसे कैरी किया था उससे मलाइका का लुक और भी खिल उठा. 

3/5

फैंस कर रहे स्टाइल की तारीफ

वहीं फैंस ने भी जमकर इस हसीना पर प्यार लुटाया और उनके हुस्न की खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि ‘मलाइका दिन ब दिन और भी खूबसूरत होती जा ही हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- क्या चाल ढाल है..ये लाजवाब है या बेमिसाल.

4/5

20 साल के बेटे की मां हैं अहान

वैसे आपको बता दें कि मलाइका 20 साल के बेटे अहान की मां हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने खुद को मेंटेन किया है वो काबिले तारीफ हैं. यही वजह है कि टॉप एक्ट्रेसेस से ज्यादा मलाइका सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके घर के सामने हमेशा पैपराजी डेरा जमाए रहते हैं. 

5/5

2 दशक से हैं इंडस्ट्री में काबिज

इतना ही नहीं मल्ला जिम के लिए निकलें या फिर मॉर्निंग वॉक पर. फोटोग्राफर्स के लिए हसीना को कैमरों में कैद करना लाजिमी हो जाता है. मलाइका बी टाउन की सबसे चर्चित सेलेब्रिटी में से एक हैं. जिन्हें इंडस्ट्री में 2 दशक से ज्यादा का वक्त हो चुका है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link