लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं मिर्जापुर वाले गुड्डू भैया के ये डायलॉग्स, आपने सुने क्या?

Mirzapur`s Guddu Bhaiya Dialogues: मिर्जापुर वेब सीरीज के दो सीक्वेंस आ चुके हैं. दोनों ही सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था. हाल ही में मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर भी जारी किया गया है. जिसे लेकर लोग बहुत खुश हैं.

1/5

‘शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है’, मिर्जापुर के इस डायलॉग को लोगों ने खूब पसंद किया. बिना मन के शुरू हुआ काम बाद में अच्छा लगने के वजह से यह डायलॉग फैंस के बिच फेमस हुआ था. 

 

2/5

‘अब चाहे सांप आके घर में दोस्ती करले, रहता तो जहरीला ही है ना’, मिर्जापुर वेब सीरीज का यह डायलॉग भी खूब पॉपुलर हुआ था. 

 

3/5

‘आप हमको घर की ओनरशिप समझा रहे हैं, हमें तो पूरा शहर लेना है’, अली फजल के फेमस डायलॉग में ये डायलॉग भी काफी फेमस है, आज भी ये डायलॉग लोगों के जुबान पर रहता है. 

 

4/5

'गुड्डू पंडित आ गए हैं, मुरझाएंगे नहीं,अबकी बार दुश्मन हाथ लगा तो बचेगा नहीं', गुड्डू भैया का यह लाइन लोगों में बवाल मचा दिया था. अभी भी लोग इस डायलॉग को दुहराते हैं. 

 

5/5

'हमारा उपदेश एक ही है, जान से मारेंगे, क्योंकि मारेंगे तभी जी पाएंगे' मिर्जापुर वेब सीरीज के गुड्डू पंडित का ये डायलॉग लोगों को बहुत पसंद है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link