Tawa Kaise Saaf Karen: किचन का तवा अगर मैला नजर आने लगे, तो इसे इस्तेमाल करने में भी कोफ्त होने लगती है, ऐसे में आप कम मशक्कत में इस कुकिंग युटेंसिल को आसानी से साफ कर सकते हैं.
Trending Photos
How to Clean Iron Tawa: किचन में बार-बार इस्तेमाल होने वाला लोहे का तवा वक्त के साथ काला, जला और चिकनाई से भर जाता है. इससे तवे की चमक खो जाती है और उसे साफ करना एक चैलेंज बन जाता है, लेकिन आपको करने की जरूरत नहीं है. यहां हम कुछ आसान घरेलू उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने पुराने तवे को नए जैसा चमका सकते हैं. क्लीनिंग ऐसी होगी जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा.
इन चीजों की मदद से करें सफाई
1. नींबू और नमक यूज करें
-लेमन और सॉल्ट बेहतरीन नेचुरल क्लीनर हैं.
-सबसे पहले तवे को हल्का गर्म करें.
-उस पर थोड़ा नमक छिड़कें और कटे हुए नींबू से तवे की सतह को रगड़ें.
-इससे जले हुए दाग और चिकनाई आसानी से हट जाएगी.
- तवा साफ करने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें और सुखा लें.
2. सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
-व्हाइट विनेगर और बेकिंग सोडा का मिश्रण तवे की चिकनाई और जले हुए दाग हटाने में कारगर है.
-सबसे पहले तवे पर थोड़ा सफेद सिरका डालें और उस पर बेकिंग सोडा छिड़कें.
-इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि मिश्रण अपना काम कर सके.
-फिर स्क्रबर से इसे रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें.
-ये तवे को चमकदार बनाने में मदद करेगा.
3. आलू और डिशवॉशिंग लिक्विड का यूज करें
-ये एक अनोखा लेकिन असरदार तरीका है.
-आप एक आलू को आधा काट लें और उसमें डिशवॉशिंग लिक्विड लगाएं.
-आलू को तवे पर रगड़ें. ये प्रॉसेस तवे की चिकनाई और जले हुए हिस्सों को हटाने में मदद करेगी.
-आखिर तवे को साफ पानी से धोकर सुखा लें.
4. रेत या राख से साफ करें
-पुराने जमाने से ही लोहे के बर्तन साफ करने के लिए रेत या राख का इस्तेमाल होता आ रहा है.
-थोड़ी सी रेत या राख लें और तवे पर डालें.
-इसे किसी मोटे कपड़े या ब्रश से रगड़ें.
-आखिर में साफ पानी से धो लें, ये तरीका तवे को उसकी चमक लौटाने में मदद करता है.
5. तेल और आटे की मदद लें
-तवे पर थोड़ा सा तेल लगाएं और उसे पूरी सतह पर फैला दें.
-फिर उस पर थोड़ा आटा छिड़कें और स्क्रबर से रगड़ें.
-इससे तवे की सतह चिकनी और चमकदार हो जाएगी.
इन बातों का रखें ख्याल
1. तवे को साफ करने के लिए कभी भी हार्ड केमिकल या स्टील स्क्रबर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे तवे की सतह बहुत ही ज्यादा खराब हो सकती है.
2. तवे को हमेशा सूखा रखें ताकि उसमें जंग न लगे. इसके लिए आप जब भी तवा धोएं, उसके बाद इसे सूखे कपड़े से अच्छी तरह सुखा लें.
3. इन घरेलू उपायों से आपका तवा न सिर्फ चमकदार बनेगा, बल्कि उसकी उम्र भी बढ़ेगी. नियमित सफाई और सही देखभाल से आपका लोहे का तवा हमेशा नया जैसा लगेगा.