Alia Bhatt Baby Shower Inside Pics: सामने आईं आलिया की गोद भराई की अनदेखी तस्वीरें, सबके सामने ही रोमांटिक हुए रणबीर

Alia Bhatt: हम सभी जानते हैं कि जल्द ही आलिया भट्ट मम्मी बनने वाली हैं. आलिया और रणबीर इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. कल यानी गुरुवार को आलिया की गोद भराई की रस्म की गई. इस दौरान उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी मौजूद थे. अब आलिया के बेबी शावर की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें हाल ही में खुद एक्ट्रेस ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

1/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी गोद भराई की कुछ तस्वीरें इस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस लगातार कमेंट्स के जरिए आलिया और रणबीर कपूर की तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं. 

 

2/6

आलिया ने एक के बाद एक अपनी गोद भराई की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'जस्ट लव'. फैंस उनकी प्यारी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

 

3/6

आलिया ने अपने बेबी शावर के दौरान पीले रंग का सूट पहना था. चोकर सेट, मांगटीका और कानों में मैचिंग इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया था. उनकी खूबसूरत स्माइल आलिया के लुक में चार चांद लगा रही थी. 

 

4/6

वहीं, इस मौके पर रणबीर कपूर भी एकदम ट्रडिशनल अवतार में दिखाई दिए. दोनों अपने बच्चे के लिए हाथ जोड़े प्रार्थना करते हुए भी नजर आए. 

 

5/6

आलिया भट्ट की गोद भराई में कपूर और भट्ट परिवार एक साथ नजर आया. तस्वीरों में आप पूजा भट्ट, सोनी राजदान और महेश भट्ट को भी देख सकते हैं. 

 

6/6

इसके अलावा कपूर परिवार से रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर, करिश्मा कपूर नीतू कपूर ने बहू आलिया की खुशी को दोगुना किया. इसके अलावा इस खास मौके पर श्वेता नंदा बच्चन भी मौजूद थीं.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link