पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ विवाद के बीच तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि ने सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. जहां कई बड़े फैसले लिए गए तो बड़े मुद्दों पर डिस्कशन हुआ. चलिए बताते हैं आखिर सीएम ने क्या कहा.
Trending Photos
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ विवाद के बीच तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री (Telugu film fraternity) के प्रतिनिधि गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की. तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष और मशहूर फिल्म निर्माता दिल राजू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बंजारा हिल्स स्थित पुलिस कमांड एंड कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधियों में अल्लू अर्जुन के पिता और निर्माता अल्लू अरविंद, अभिनेता नागार्जुन, वेंकटेश, दिग्गज अभिनेता मुरली मोहन, फिल्म निर्माता राघवेंद्र राव, सी. कल्याण, बीवीएन प्रसाद, निर्देशक वामशी पेडिपल्ली, त्रिविक्रम, नवीन, हरीश शंकर, कोराताला शिवा और बोयापति श्रीनू का नाम शामिल हैं.
क्यों जरूरी थी ये मुलाकात
बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, सिनेमेटोग्राफी मंत्री कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी, गृह सचिव रवि गुप्ता, पुलिस महानिदेशक जितेंद्र समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर यह मुलाकात महत्वपूर्ण है. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था.
BREAKING: TFI meeting with Telangana CM Revanth Reddy completed pic.twitter.com/BFeCOBhi8C
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 26, 2024
सरकार और इंडस्ट्री के बीच संतुलन
दिल राजू ने पहले ही साफ किया था कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक का आयोजन फिल्म विकास निगम की ओर से आयोजित किया जा रहा है. दिल राजू ने बताया था, "हमने सभी से संवाद किया है, जो लोग शहर में उपलब्ध हैं, वे बैठक में भाग लेंगे. बैठक में फिल्म उद्योग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी." दिल राजू ने बताया था कि वह फिल्म उद्योग और सरकार के बीच एक सेतु का काम करेंगे.'
इस दौरान सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री ने कुछ मुद्दो और आइडिया को सरकार के सामने रखा है. सरकार पहले ही 8 फिल्मों को लेकर आदेश दे चुकी है. सरकार यही चाहती है कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की ग्लोबल पहचान बने.'
कानून से नहीं होगा समझौता
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में सरकार ने फिल्मों के बेनेफिट शोज और स्पेशल स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दी है. मतलब कि अब तेलंगाना में फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बैन रहेगा. साथ ही सरकार ने हाई-प्रोफाइल एक्टर्स जैसे अल्लू अर्जुन के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चैतावनी दी है. उन्होंने कहा कि कानून से किसी भी सूरत में समझौता नहीं होगा.
अर्जुन कपूर के नाम पर हो रही थी ऑनलाइन ठगी, एक्टर ने स्कैम का किया पर्दाफाश
2 करोड़ दिए
बैठक से एक दिन पहले बुधवार को अल्लू अर्जुन, माइथ्री मूवी मेकर्स और निर्देशक सुकुमार ने भगदड़ में मारी गई महिला रेवती के परिवार को 2 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी थी. गंभीर रूप से घायल उनके बेटे श्री तेजा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अल्लू अरविंद ने बुधवार को दिल राजू को 2 करोड़ रुपये का चेक सौंपा था.
#WATCH | Hyderabad: Visuals from the meeting held between the Telugu film fraternity and Telangana CM Revanth Reddy, in Hyderabad, earlier today
(Source: CMO) pic.twitter.com/tjZI0uBpUW
— ANI (@ANI) December 26, 2024
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.