सई नहीं पाखी के लिए धड़कता है विराट का दिल, असल जिंदगी में दोनों का हो चुका है रोका

`गुम है किसी के प्यार में` (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सई, पाखी और विराट का लव ट्राएंगल हर किसी को पसंद आता है. शो में विराट सई के दिल के करीब आना चाहता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि असल जिंदगी में विराट का दिल सिर्फ और सिर्फ पाखी के लिए धड़कता है.

1/6

विराट का दिल पाखी के लिए धड़कता है

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) आप देखते होंगे कि कैसे सई और विराट एक-दूसरे के करीब आने की कोशिश करते हैं लेकिन पाखी उनके प्यार में अड़ंगा बनकर उन्हें दूर करने की कोशिश करती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि असल जिंदगी में विराट का दिल सई के लिए नहीं बल्कि पाखी के लिए धड़कता है. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)

2/6

टॉप 5 में रहता है गुम है किसी के प्यार में

टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सई का रोल आएशा सिंह (Ayesha Singh) निभा रही हैं, विराट का रोल नील भट्ट निभा रहे हैं और पत्रलेखा यानी पाखी का रोल ऐश्वर्या शर्मा निभा रही हैं. इस सीरियल में यह लव ट्राएंगल हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचता है. तभी तो यह शो टीआरपी की लिस्ट में हमेशा टॉप 5 में रहा है. यही नहीं, इस शो ने तो कई बार 'अनुपमा' को भी पटकनी दी है. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)

3/6

जल्द शादी करेंगे विराट और पाखी

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) पाखी विराट को बड़ी शिद्दत से चाहती है और विराट सई को अपना बनाना चाहता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि असल जिंदगी में विराट और पाखी यानी नील और ऐश्वर्या (Neil And Aishwarya) एक-दूसरे के लिए पागल हैं और जल्द ही शादी करना चाहते हैं. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)

4/6

27 जनवरी को हुआ था रोका

पाखी का रोल निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा और आईपीएस विराट का रोल निभाने वाले नील भट्ट (Neil Bhatt) की सगाई हो चुकी है. नील भट्ट (Neil Bhatt) ने 27 जनवरी 2021 को अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के साथ सगाई की थी. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने का भी प्लान कर रहे हैं. (Pic Credit: Neil Bhatt Instagram)

5/6

नील ने शेयर की थीं तस्वीरें

नील भट्ट (Neil Bhatt) ने 27 जनवरी 2021 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के साथ अपनी रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में ये कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था. इसी पोस्ट के साथ दोनों ने अपना रिश्ता भी ऑफिशियल कर दिया था. (Pic Credit: Neil Bhatt Instagram)

6/6

नील कई सीरियल्स में कर चुके हैं काम

नील (Neil Bhatt) इन दिनों सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' IPS ऑफिसर विराट चौहान के किरदार से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इससे पहले उन्होंने सीरियल 'दिया और बाती हम' में IPS जाकिर सिद्दीकी का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं. वह 'रूप- मर्द का नया स्वरूप' और 'रामायण' जैसे सीरियल में भी काम कर चुके हैं. (Pic Credit: Neil Bhatt Instagram)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link