Nora Fatehi Desi Looks: ना हार, ना श्रृंगार...फिर भी खिल उठा नोरा का नूरानी चेहरा, सादगी पर अटक बैठा दिल

Nora Fatehi Suit Salwar Looks: नोरा फतेही के बोल्ड एंड ग्लैमरस लुक से तो आप वाकिफ होंगे ही लेकिन नोरा का देसी अंदाज भी उतना ही खास है. आज जब हसीना देसी अंदाज में बन ठन कर निकलीं तो देखने वाले उनकी सादगी के दीवाने हो गए.

पूजा चौधरी Apr 03, 2023, 21:27 PM IST
1/5

सादगी से नोरा ने ढाई कयामत

ना हार ना श्रृंगार...यूं तो नोरा फतेही का सादगी भरा अंदाज पहले भी फैंस का दिल चुराता रहा है लेकिन आज मानों नोरा के नूरानी नूर को देख फैंस दिल हार बैठे. नोरा फतेही आज बेहद ही सिंपल लुक में स्पॉट हुईं लेकिन वो हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही थी.

 

2/5

व्हाइट सूट में लगीं हु्स्न परी

नोरा फतेही ने इस दौरान व्हाइट कुर्ता और प्लाजो पहन जब पैपराजी के सामने आईं तो सीने में दिल धड़क उठे. व्हाइट कुर्ते पर नीली कढ़ाई जितनी जबरदस्त लग रही थी उतने ही चांद नोरा की खूबसूरती में लगे हुए दिखाई दिए.

 

3/5

सादगी से खींची अटेंशन

खुले बाल, सादा लुक, सिंपल सूट और पांव में जूती पहने नोरा को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. वहीं नोरा ने भी जमकर पैपराजी को पोज दिए और अपने किलर लुक से सभी की अटेंशन खींच ली. वहीं सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होते ही इस पर प्यार लुटाने वालों की भी कमी नहीं रही.

4/5

हस्नपरी से गिराईं बिजलियां

यूं तो नोरा को वैसे भी हुस्न परी से लेकर मलिका ए हुस्न का खिताब दिया जाता है. तो साथ ही उनकी अंदाओं के क्या कहने. इस बार भी उन्हें खूबसूरती के ऐसे ही अलंकारों से नवाजा गया. लोग उनकी खूबसूरती पर पहले से ही फिदा थे लेकिन इस बार कातिलाना हुस्न पर्दे में भी कमाल कर गया.

 

5/5

नोरा ने शान से कैरी किया इंडियन लुक

नोरा फतेही पहले भी सूट सलवार में नजर आ चुकी हैं और साड़ी में तो हसीना का क्या कहना. नोरा को भारत की हर चीज से लगाव है लिहाजा वो इंडियन लुक को भी पूरे स्टाइल से कैरी करती हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link