Bollywood Actress Side Business: फिल्मों से ही नहीं साइड बिजनेस से भी करोड़ों कमाती हैं ये हीरोइनें, प्रॉपर्टी भी है काफी ज्यादा
Bollywood Actress Side Business Earns Crore: बॉलीवुड में कई हीरोइनें ऐसी हैं जिन्होंने सिनेमाजगत में तो अपना नाम कमाया ही है और एक फिल्म की करोड़ों की फीस वसूलती हैं. लेकिन इन फिल्मों के अलावा इन हीरोइनों का अपना-अपना साइड बिजनेस भी है जिससे ये हसीनाएं और भी ज्यादा कमाती है. ऐसे में अगर ये हसीनाएं फिल्में ना भी करें तो उनके ठाठ बाट में कोई भी कमी नहीं आएगी. इन्होंने ना केवल अपने दम पर साइड बिजनेस खड़ा किया बल्कि उससे मोटी रकम भी कमाती हैं. जानिए इन हसीनाओं के नाम और उनके साइड बिजनेस के बारे में.
आलिया भट्ट
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है आलिया भट्ट का. आलिया भट्ट फिल्मों से तो मोटी रकम कमाती ही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने क्लोथिंग ब्रांड Ed-a-Mamma की मालकिन भी हैं. एक्ट्रेस का ये क्लोथिंग ब्रांड 2 से 14 साल तक के बच्चों के कपड़े बनाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस का नेट वर्थ करीबन 180 करोड़ से ज्यादा है.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का पर्पल पीबल पिक्चर्स नाम से प्रोडक्शन कंपनी है. इसके अलावा एक्ट्रेस का अपना न्यूयॉर्क में रेस्टोरेंट भी है जिसका नाम- सोना है. इससे भी एक्ट्रेस मोटी रकम कमाती हैं. इसके अलावा हॉलीवुड मूवी और सीरीज से भी अच्छा पैसा कमाती हैं.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण भी फिल्मों के अलावा अपने साइड बिजनेस से मोटा पैसा कमाती हैं. एक्ट्रेस का क्लोथिंग ब्रांड है जिसका नाम- ऑल अबाउट यू है. इसके अलावा स्किन केयर ब्रांड 82E है. दीपिका की नेटवर्थ करीबन 366 करोड़ रुपये है.
सोनाक्षी सिन्हा
इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम शामिल है. सोनाक्षी ने हाल ही में SOEZI™ नाम से अपना ब्यूटी, कॉस्मेटिक और पर्सनल ब्रांड लॉन्च किया है. वहीं एक्ट्रेस की नेट वर्थ करीबन 75 करोड़ है.
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ फिल्मों के अलावा अपने ब्यूटी ब्रांड कंपनी से भी काफी पैसा कमाती हैं. इस ब्यूटी ब्रांड का नाम- के ब्यूटी है. इसे इन्होंने साल 2019 में लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना की नेटवर्थ करीबन 230 करोड़ है.
शिल्पा शेट्टी
अपने आपको फिट रखने वाली शिल्पा शेट्टी भी बिजनेस वूमेन हैं. एक्ट्रेस का यूट्यूब पर फूड चैनल है इससे वो मोटा पैसा कमाती हैं. इसके अलावा मुंबई में ग्रैंड रेस्टोरेंट है जिसका नाम है- Bastain Chain. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस की नेट वर्थ करीबन 130 करोड़ है. इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्मों से भी पैसा कमाती हैं.