OMG से पहले भगवान पर बन चुकी हैं ये फिल्में, किसी को भक्तों ने किया पास तो किसी का हो गया बंटाधार

Movies Based on God: अक्षय कुमार की ओएमजी 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. लेकिन इससे पहले भी भगवान पर बनी कुछ फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं जिनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ का बंटाधार हो गया.

पूजा चौधरी Jul 12, 2023, 22:48 PM IST
1/6

ओएमजी 2 होने वाली है रिलीज

OMG 2: अक्षय कुमार ओएमजी 2 लेकर फिर से स्क्रीन पर प्रकट होने वाले हैं. पहले कृष्ण का रूप दिखाया तो अबकी बार शिव शंकर बनकर लोगों के दुखकरते दिखेंगे तो साथ ही आस्था का सही अर्थ भी बताएंगे. इससे पहले 2012 में रिलीज हुई ओएमजी को कुछ विवाद के बावजूद लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म ने 113 करोड़ की कमाई की थी.

2/6

श्री राम के प्रमाण खोजती राम सेतु

Ram Setu: बीते साल अक्षय कुमार की राम सेतु रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज हुई फिल्म को विवादों का सामना भी करना पड़ा लेकिन भगवान श्री राम के असल में होने ना होने की बहस पर बनी ये फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने 93 करोड़ से ज्यादा कमाए.

3/6

पीके में पूजा के तरीकों पर उठे सवाल

PK: आमिर खान की इस फिल्म में भगवान पर सवाल नहीं उठाया लेकिन भगवान की पूजा के तरीकों को खूब कोसा गया था. नतीजा ये हुआ कि फिल्म पर जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई. लेकिन इसका फायदा भी फिल्म को ही मिला. इसने 769 करोड़ की कमाई की थी.

4/6

कांतारा ने मचाई थी धूम

Kantara: अब इसे कांतारा पर भगवान की कृपा ही कहेंगे कि महज 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 406 करोड़ कमा डाले. फिल्म साउथ में बनी थी लेकिन पैन इंडिया इस फिल्म ने ऐसा धमाका किया कि हर ओर इसी के चर्चे हुए.

5/6

लोगों को भाई ब्रह्मास्त्र

Brahmastra: ब्रह्म देव के सबसे बड़े अस्त्र ब्रह्मास्त्र की कहानी ने लोगों का दिल खूब लुभाया. बीते साल इस फिल्म ने 418 करोड़ कमाए और अभी इसका दूसरा पार्ट रिलीज होना बाकी है जो अगले साल तक रिलीज किया जा सकता है.   

6/6

आदिपुरुष से नाराज हुए फैंस

Adipurush: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष जो भगवान श्रीराम और उनकी कथा पर बनी थी. विषय भले ही उत्तम था लेकिन लोगों को फिल्म दिखाने का अंदाज नहीं भाया और इस फिल्म को भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. आखिरकार मेकर्स को खुद इस पर माफी मांगनी पड़ी.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link