बिना किसी के साथ सोए बड़ी फिल्मों में काम पॉसिबल नहीं, ये कहकर मचा दिया इस एक्ट्रेस ने हंगामा!

Payal Ghosh Statement on Casting Couch: इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जड़ तक घुस चुका है और ये बात तब-तब और भी पुख्ता हो जाती है जब एक्ट्रेस ने इस पर खुलासा किया और अपना बुरा अनुभव शेयर किया. अब पायल घोष ने इस पर कुछ ऐसा कह डाला है कि हंगामा मच गया है.

पूजा चौधरी Jul 07, 2023, 22:52 PM IST
1/5

पायल घोष के बयान से हलचल

साउथ में खूब नाम कमा चुकीं और मी टू मूमेंट के दौरान चर्चा में आईं पायल घोष ने अब एक बयान देकर हलचल मचा दी है. हाल ही में अपनी नई फिल्म को लेकर जब उन्होंने पोस्ट किया तो कास्टिंग काउच को लेकर भी काफी कुछ कह डाला.

2/5

कास्टिंग काउच पर कही चौंकाने वाली बात

पायल घोष ने कहा कि अगर वो किसी के साथ सोतीं तो अब तक 30 फिल्में कर चुकी होतीं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा – बड़ी फिल्मों में काम करने के लिए किसी के साथ सोना ही पड़ता है बिना सोए ये पॉसिबल ही नहीं है.

 

3/5

यूजर्स ने किया रिएक्ट

बस जैसे ही पायल घोष ने ये पोस्ट किया तो सोशल मीडिया पर हलचल मचनी लाजिमी थी और वैसा ही हुआ. लोगों ने अपने-अपने तरीके से इस पर रिएक्ट किया और उन्हें उसुलों पर ही टिके रहने की सलाह दी तो वहीं कुछ ने उनसे उनका ही अनुभव पूछ डाला.

4/5

हिंदी फिल्म मेंभी कर चुकीं काम

आपको बता दें कि पायल साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी दिख चुके हैं. वो पटेल की पंजाबी शादी और कोई जाने ना में दिखी थीं. इसके अलावा उन्होंने पॉपुलर टीवी शो साथ निभाना साथिया में भी काम किया था. फिलहाल पायल सबसे ज्यादा साउथ में ही एक्टिव हैं.

5/5

अनुराग कश्यप पर लगाए थे आरोप

पायल घोष का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में तब आया जब उन्होंने मीटू मूमेंट के तहत फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए थे. उस वक्त पायल के नाम की चर्चा हर तरफ हुई. पायल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं और अपने हर प्रोजेक्ट की डिटेल फैंस को देती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link