PHOTOS: Taapsee Pannu की ये एक्‍सरसाइज देखकर आप कहेंगे-`वाह`

हाल में बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. वह रेस ट्रेक पर दौड़ती नजर आ रही हैं. इसमें उनका दमदार लुक नजर आ रहा है.

1/4

रश्मि रॉकेट

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की हाल की एक सोशल मीडिया पोस्ट से जाहिर होता है कि वह फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में एक एथलीट के रोल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. 

2/4

शानदार बॉडी

फिल्म ‘पिंक’ (Pink) की इस एक्ट्रेस ने रेस ट्रेक पर अपने दौड़ने की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. एक जगह उन्होंने फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'होप, स्कीप, रन, रिपीट. #रश्मि रॉकेट. नोट- ये निशान किसी हमले के नहीं हैं, ये मेरी टेक्निकल मसल्स हैं.'

3/4

कतार में हैं कई फिल्में

तापसी ने एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘बूट कैंप जैसा शेड्यूल पूरा हो गया है. अब लोला फैमिली की ओर बढ़ रही हूं. लूपर्स के साथ काफी मस्त समय बीतेगा. यह वाकई में मजेदार रहने वाला है.’ बता दें कि रश्मि रॉकेट के अलावा तापसी 'शाबाश मिट्ठू' और 'हसीन दिलरुबा' में भी नजर आएंगी.

4/4

लूप लपेटा

ऐसा लगता है कि तापसी पन्नू की आकर्ष खुराना (Akarsh Khurana) की ‘रश्मी रॉकेट’ (Rashmi Rocket) से शुरू हुई यह दौड़ आकाश भाटिया की ‘लूप लपेटा’ (Looop Lapeta ) पर जाकर खत्म होगी, जो 1998 में रिलीज हुई ‘रन लोला रन’ की आधिकारिक हिन्दी रीमेक है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link