Pregnant Tv Actress: 6 महीने प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने टाइट गाउन में कराया बोल्ड फोटोशूट, ऐसे दिखाया बेबी बंप

Gauahar Khan Bold Photos: टीवी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) अपनी अदाकारी और बेबाक अंदाज के लिए खूब पॉपुलैरिटी बटोरती हैं. गौहर खान (Gauahar Khan New Pics) अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज से नेटीजन्ल को खूब इंप्रेस करती नजा आ रही हैं.

प्राची टंडन Feb 02, 2023, 04:54 AM IST
1/5

6 महीने प्रेग्नेंट गौहर खान (Gauahar Khan) ने हाल ही में पीच कलर के टाइट गाउन में अपना फिगर फ्लॉन्ट कर लोगों का दिल जीत लिया है. गौहर के कॉन्फिडेंस की चारों तरह तारीफ हो रही है कि एक्ट्रेस बेबी बंप दिखने के बावजूद स्टाइल के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं.

2/5

गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) शादी के पूरे दो साल बाद मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं. ऐसे में गौहर खान का हर दिन बढ़ता स्टाइल खूब इंप्रेसिव है. लेटेस्ट फोटोज में भी गौहर खान टाइट गाउन में पोज देती नजर आ रही हैं. 

3/5

गौहर खान (Gauahar Khan) ने लेटेस्ट फोटोज में कभी खड़े होकर तो कभी कुर्सी पर बैठकर अपना खूबसूरत गाउन दिखाती नजर आ रही हैं. मेहंदी लगे हाथों से चेहरे को ढकती गौहर खान इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

4/5

गौहर खान (Gauahar Khan) ने लेटेस्ट फोटोज में पिंक आईशेडो से आंखें तो स्ट्रांग मेकअप बेस से चेहरे को दमकाया है. गौहर का न्यूड लिपशेड उनके लुक को ऑन प्वाइंट दिखा रहा है. गौहर ने लेटेस्ट लुक में किसी तरह की हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं की है, बस कानों में उन्होंने लटकने वाले ईयरिंग्स कैरी किए हैं.

5/5

गौहर खान (Gauahar Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने कई टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. इश्कजादे, छोकरा जवां रे औरर इ्ल्ला-वल्ला जमें अपना कमाल दिखाया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link