Trending Photos
Maha Kumbh Mela In Prayagraj: साल 2025 में यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का शंखनाद होने जा रहा है और यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जहां पर करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए आते हैं. कई लोगों के मन में आज भी एक सवाल है कि आखिर महाकुंभ प्रयागराज में ही क्यों होता है? अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता हो तो चलिए एक वीडियो के जरिए समझाने की कोशिश करते हैं, जिसमें एक विदेशी शख्स निक बुकर ने एक बीच के किनारे बालूओं का टीला बनाकर एक्सप्लेन किया है. हालांकि, उसने महाकुंभ के बारे में शुरू से बताने की कोशिश की, लेकिन शॉर्ट तरीके से डेढ़ मिनट में समझा डाला.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को एक्स पर @SheetalPronamo नाम का अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. शीतल चोपड़ा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "प्रयागराज के वर्चुअल रिप्रेजेंटेटिव के साथ महाकुंभ मेले को समझाने का एक शानदार प्रयास. हर हर महादेव."
A brilliant effort of explaining the Maha KUMBH mela with the virtual representation of Prayagraj
Har Har Mahadev pic.twitter.com/vtxsx98JG0
— Sheetal Chopra (@SheetalPronamo) January 2, 2025
A brilliant effort of explaining the Maha KUMBH mela with the virtual representation of Prayagraj
Har Har Mahadev pic.twitter.com/vtxsx98JG0
— Sheetal Chopra (@SheetalPronamo) January 2, 2025
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि निक बुकर ने कहा, "सभी को नमस्कार और नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप मेरे पीछे आप प्रयागराज के वर्चुअल रिप्रेजेंटेशन को देख सकते हैं. हिमालय पर आप गंगोत्री को देख सकते हैं. यहीं पर ही यमुनोत्री को भी आप देख सकते हैं. गंगोत्री से गंगाजी बहने लगीं और आप इसे चमकीला सफेद रंग में देख सकते हैं, जो प्रयाग तक पहुंचती हैं और अब आप थोड़े गाढ़े रंग वाले पानी को देख सकते हैं, जिसे मां यमुना कहा जाता है. यमुना नदी भी यमुनोत्री से बहते हुए प्रयाग तक आती हैं और इसे ही संगम कहा जाता है."
विदेशी शख्स निक ने इस वीडियो में सगंम के आस-पास की चीजों को बतलाया है. यह वीडियो एक्स पर झट से वायरल हो गया. इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. निक बुकर ने भी कहा, "शेयर करने के लिए धन्यवाद. संगम पर मिलते हैं. मेरा इंस्टाग्राम @IndoGenius है और मैं आने वाले हफ्तों में कुंभ के बारे में नियमित रूप से पोस्ट करता रहूंगा. हर हर महादेव." वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "ये तो निक है, जिसने इस बारे में बताया. बेहद ही अच्छे हैं एक्सप्लेन करने में." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "कई लोग शर्मिंदा हो सकते हैं क्योंकि हम अपनी संस्कृति के बारे में बहुत कम जानते हैं."