Raju Srivastava Facts: `राजू श्रीवास्तव` नहीं ये था कॉमेडियन का असली नाम, अनिल कपूर से था एक खास रिश्ता.. जानिए उनके बारे में ये Unknown बातें

Raju Srivastav Unknown Facts: जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज यानी 21 सितंबर, 2022 को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया. पिछले एक महीने से अपनी जान के लिए लड़ रहे इस आर्टिस्ट ने आज आखिरी सांस ली और उनकी डेथ से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. क्या आप जानते हैं कि राजू श्रीवास्तव का असली नाम कुछ और था और एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) से उनका एक खास नाता भी था. आइए राजू श्रीवास्तव के बारे में कुछ अननोन फैक्ट्स के बारे में जानते हैं..

1/5

राजू श्रीवास्तव का असली नाम: क्या आप जानते हैं कि राजू श्रीवास्तव का असली नाम कुछ और था? बता दें कि ये कॉमेडियन 25 दिसंबर, 1963 के दिन कानपुर में जन्में थे और उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. 

2/5

राजू श्रीवास्तव और अनिल कपूर: राजू श्रीवास्तव और अनिल कपूर का एक खास नाता है. आप शायद जानते नहीं होंगे, राजू श्रीवास्तव ने पहली बार शोबिज में, अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से कदम रखा था जो साल 1988 में आई थी. 

3/5

राजू श्रीवास्तव को इस शो से मिली पहचान: बता दें कि कई साल के स्ट्रगल के बाद राजू श्रीवास्तव को रीएलिटी टीवी शो, Great Indian Laughter Challenge में भाग लेकर पहचान मिली. ये शो 2005 में आया था. 

4/5

राजू श्रीवास्तव का टीवी और फिल्म करियर: रीएलिटी टीवी शो करने से पहले राजू श्रीवास्तव 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जऐसी कई फिल्मों में काम किया है. कॉमेडियन को 'अदालत' और 'शक्तिमान' जैसे टीवी सीरियल्स में भी देखा गया है.  

5/5

राजू श्रीवास्तव बिग बॉस: राजू श्रीवास्तव तमाम शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और इस लिस्ट में बिग बॉस (Bigg Boss) का भी नाम शामिल है. राजू श्रीवास्तव को बिग बॉस के तीसरे सीजन में देखा गया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link