Rakhi Sawant Affairs: 5 बार प्यार, 1 बार सगाई तो 2 बार कर चुकी हैं शादी, ड्रामा क्वीन की लव लाइफ में हैं कई लोचे!

Rakhi Sawant Controversial Love Life: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिया है जिससे हर जगह वो छा गई हैं. एक बार फिर गुपचुप ब्याह रचाकर चर्चा में आईं राखी को अब तक 5 बार प्यार हो चुका है. चलिए बताते हैं उनकी कॉन्ट्रोवर्शियल लव लाइफ के बारे में.

पूजा चौधरी Jan 12, 2023, 17:12 PM IST
1/5

राखी का पहला प्यार थे अभिषेक

राखी सावंत की जिंदगी में पहला प्यार थे अभिषेक जिनके साथ वो लगभग 3 सालों तक रिश्ते में रही थीं. दोनों कभी खुलकर अपने प्यार का इजहार करते दिखते थे. लेकिन इस प्यार में भी ड्रामा कम नहीं था. वेलेंटाइन डे पर मीडिया को लेकर राखी के घर फूल लेकर पहुंचे अभिषेक तब चर्चा में आए जब ड्रामा क्वीन ने उनकी थप्पड़ों से पिटाई कर दी थी. हालांकि कुछ समय बाद ये रिश्ता टूट गया. 

2/5

जब राखी ने किया था स्वयंवर

अभिषेक से ब्रेकअप के बाद राखी सावंत ने स्वयंवर में जाने की ठानी और खुद के लिए प्यार खोजा. कई लडकों को परखने के बाद राखी ने एनआरआई इलेश पारुंजवाला को पसंद किया और गले में वरमाला डाल दी. हालांकि शो में दोनों की शादी तो नहीं हुई लेकिन सगाई जरूर हुई थी. पर कुछ समय बाद ये रिश्ता भी राखी ने तोड दिया. 

3/5

दीपक कलाल संग शादी का किया नाटक

साल 2018 में राखी तब चर्चा में खूब रहीं जब उन्होंने दीपक कलाल के साथ शादी का ऐलान किया. मीडिया में कई दिनों तक वो छाई रहीं और जमकर दोनों ने शादी के नाम पर खूब ड्रामा किया और प्यार होने की बात कही. लेकिन फिर जल्द ही दोनों की असलियत सामने आ गई. 

4/5

रितेश से की थी शादी

बिग बॉस के पिछले सीजन में जब राखी सावंत ने अपने पति रितेश के साथ एंट्री ली तो हर कोई हक्का बक्का रह गया. कई महीनों तक सस्पेंस में रहने के बाद राखी के दूल्हे सबके सामने आए थे. दोनों ने साथ जीने मरने की खूब कसमें खाईं लेकिन बिग बॉस के खत्म होने के साथ ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया.

5/5

अब आदिल संग रचाया ब्याह

रितेश से रिश्ता खत्म होते ही राखी की जिंदगी में एंट्री ली आदिल खान ने. और अब खबर है कि दोनो ने सात महीने पहले ही शादी कर ली थी लेकिन इतने महीनों तक रिश्ते को छिपाकर रखा. कहा जा रहा है कि आदिल के लिए राखी ने धर्म तक बदल लिया है.   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link