Shahrukh Khan के घर में रहने का आपका सपना भी हो सकता है पूरा, लेकिन हैं ये शर्तें

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर में अगर आप रहना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे आपकी ये ख्वाहिश पूरी करने का तरीका. हालांकि, इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए आपको एक रात के दो लाख से भी ज्यादा रुपये जुटाने होंगे.

1/7

शाहरुख के घर में रहने का मौका

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं. देश से लेकर विदेश तक उनकी प्रॉपर्टी है. मुंबई में मौजूद उनके आलीशान घर मन्नत को तो मुंबई घूमने वाला हर शख्स देखने जाता है. लेकिन क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आप शाहरुख (Shahrukh Khan House) के घर में रह सकते हैं बशर्ते आपको एक रात के लिए दो लाख से ज्यादा की रकम चुकानी होगी, तो क्या आप यकीन मानेंगे? 

2/7

शाहरुख का लॉस एंजिलिस में घर

शाहरुख (Shahrukh Khan Property) ने सिर्फ देश में ही नहीं, विदेशों में भी घर खरीदा है. शाहरुख (Shahrukh Khan) का लंदन और दुबई के अलावा अमेरिका के लॉस एजेंलिस में भी एक घर है. यहां वह अपने परिवार के साथ हर साल छुट्टियां मनाने जाते हैं. आइए हम दिखाते है शाहरुख खान (Shahrukh Khan Los Angeles House) के अमेरिका वाले घर की झलक. (Photo Credit: AIRBnB)

3/7

हर साल छुट्टियां मनाने आते हैं यहां

शाहरुख (Shahrukh Khan House) का ये घर लॉस एंजेलिस में है. कोरोना वायरस के चलते इस साल गर्मियों की छुट्टियों में शाहरुख यहां नहीं आए पाए. बता दें कि यहां किंग खान के साथ साथ प्रियंका-निक और प्रीति जिंटा-जेन गुडइनफ और सनी लियोनी का भी घर है. (Photo Credit: AIRBnB)

4/7

बच्चों के लिए बनवाए हैं अलग कमरे

शाहरुख (Shahrukh Khan Bunglow) के इस बंगले में छह बड़े-बड़े बेडरूम हैं. यहां एक्टर ने अपने बच्चों सुहाना, अबराम और आर्यन खान के लिए अलग-अलग रूम बनवाए हैं. शाहरुख (Shahrukh Khan) का ये बंगला किसी लग्जरी रिजॉर्ट से कम नहीं है. यहां चारो तरफ हरियाली और बीच में महल जैसा बंगला. इसके अलावा इस घर में एक बहुत बड़ा स्वीमिंग पूल भी है. (Photo Credit: AIRBnB)

5/7

एक रात का किराया

शाहरुख का यह खूबसूरत बंगला रोडियो ड्राइव, वेस्ट हॉलीवुड और सैंटा मोनिका से केवल 5 मिनट की दूरी पर है. आपको बता दें कि किंग खान का यह बंगला लोगों के लिए किराए पर भी उपलब्ध है जिसका एक रात का किराया 2,35,521 रुपये है. (Photo Credit: AIRBnB)

 

6/7

घर के नियम

आपको बता दें कि शाहरुख (Shahrukh Khan House) के इस घर में अगर आप रहना चाहते हैं तो कुछ नियमों का भी पालन करना पड़ेगा. इस घर में स्मोकिंग पर पाबंदी है. आप कोई पालतू जानवर यहां नहीं लेकर जा सकते हैं. यही नहीं शाहरुख (Shahrukh Khan House Rules) के इस घर में पार्टी करने पर भी पाबंदी है. इसके अलावा आपको यहां कम से कम पांच दिन ठहरना होगा. (Photo Credit: AIRBnB)

7/7

शानदार है इंटीरियर

इस बंगले का लिविंग एरिया भी बहुत शानदार है. इसमें बड़े-बड़े सोफे और दीवारों पर शानदार पर्दे लगाए हुए है. घर की सजावट में बेशकीमती चीजों का इस्तेमाल हुआ है. (Photo Credit: AIRBnB)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link