Shreya Ghoshal Birthday: आखिर क्यों अमेरिका में मनाया जाता है `श्रेया घोषाल डे`, दिलचस्प किस्सा सुनकर आपको होगा गर्व!

Shreya Ghoshal Songs: सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal Birthday) आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मखमली आवाज से दुनिया का दिल जीत लेने वालीं श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal America) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी पॉपुलैरिटी और दीवानों का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि उनके नाम पर अमेरिका में एक खास दिन सेलिब्रेट होता है. जी हां... अमेरिका के एक शहर में 26 जून को `श्रेया घोषाल डे` सेलिब्रेट किया जाता है. आइए, यहां जानते हैं कि आखिर क्यों अमेरिका में सिंगर के लिए खास दिन मनाया जाता है.

प्राची टंडन Sun, 12 Mar 2023-10:30 am,
1/5

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal Photos) का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 12 मार्च 1984 को हुआ था. श्रेया ने 4 साल की उम्र से ही संगीत में तालीम लेना शुरू कर दिया था. श्रेया की पहली गुरू उनकी मां ही थीं. फिर श्रेया ने 6 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत में अपना औपचारिक ट्रेनिंग शुरू की.

2/5

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal Instagram) ने 16 की उम्र में टीवी सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा चाइल्ड स्पेशल की विनर बनकर पहला खिताब अपने नाम किया. फिर श्रेया तरक्की की सीढ़ी चढ़ती गईं.

3/5

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म देवदास में 'बैरी पिया' गाकर लाखों लोगों के दिलों को जीत लिया. श्रेया ने सिलसिला ये चाहत का, डोला रे डोला जैसे कई मशहूर गाने गाए हैं.

4/5

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) के दुनियाभर में फैंस हैं, उन फैंस की लिस्ट में अमेरिका के एक गवर्नर भी शामिल हैं. श्रेया घोषाल डे मनाने के पीछे भी बड़ा दिलचस्प किस्सा है. दरअसल, साल 2010 में श्रेया अमेरिका के ओहियो गई थीं. वहां के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड, श्रेया के बड़े फैन थे. तब गवर्नर ने 26 जून को श्रेया घोषाल डे के रूप में मनाने का ऐलान किया था. 

5/5

बता दें, श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) भारत की पहली सिंगर हैं जिनका मोम का पुतला दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में भी लगाया गया है. श्रेया ने 39 की उम्र में अपने नाम कई बड़ी उपलब्धियां की हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link