Siddhant Sooryavanshi Last Rites Photos: नम आंखों से सिद्धान्त सूर्यवंशी को परिवार ने दी आखिरी विदाई, देखिए अंतिम संस्कार की फोटोज

Siddhant Sooryavanshi Funeral Photos: मशहूर टीवी एक्टर सिद्धान्त सूर्यवंशी (Siddhant Sooryavanshi) इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चले गए. सिद्धान्त महज 46 साल के थे. सिद्धान्त को जिम में वर्कआउट करते वक्त हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज किया गया लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. सिद्धान्त सूर्यवंशी का अंतिम संस्कार मुंबई श्मशान गृह में किया गया. देखिए सिद्धान्त सूर्यवंशी की लास्ट राइड की फोटोज.

1/6

सिद्धान्त सूर्यवंशी का अंतिम संस्कार सांताक्रूज श्मशान गृह में विद्युत तकनीक से किया गया. सिद्धान्त अपने पीछे पत्नी एलिसिया राउत और दो बच्चे छोड़ गए हैं.

2/6

सिद्धान्त सूर्यवंशी के अंतिम संस्कार में टीवी जगत की कई हस्तियां शरीक हुईं. फोटोज में कई सितारे रोते हुए नजर आए. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ सूर्यवंशी के पार्थिव शरीर को कुछ देर के लिए अस्पताल से जुहू सर्कल के आवास पर भी लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.

 

3/6

सामने आई तस्वीरों में सिद्धान्त के परिवार वाले अंतिम संस्कार की रस्म करते नजर आए. परिवार का सदस्य अंतिम संस्कार की विधि के अनुसार सिद्धान्त के मुंह में गंगाजल डालते हुए दिखे.

 

4/6

इस दौरान सिद्धान्त का परिवार का परिवार काफी भावुक नजर आया. वहीं उनके परिवार वालों को सिद्धान्त के दोस्त और करीबी रिश्तेदार दिलासा देते हुए नजर आए

5/6

सिद्धांत सूर्यवंशी ने कई सुपरहिट शोज में काम किया जिनमें से कई शो TRP की रेस में हमेशा अच्छी पोजीशन पर रहे. ये सीरियल लोगों के बीच भी काफी पॉपुलर हुए. 

 

6/6

इन टीवी सीरियल्स में 'कुसुम', 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी', 'वारिस', 'सूफियाना प्यार मेरा', 'शश्श... कोई है', 'जमीन से आसमान तक', 'भाग्यविधाता', 'कुमकुम', 'फियर फाइल्स', 'कर्ण संगिनी', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'क्या दिल में है', 'विरुद्ध', 'कयामत', 'यह इश्क हाय', 'गृहस्थी' जैसे तमाम सीरियल्स शामिल हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link