Sonali Phogat Unseen Photos: मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं सोनाली फोगाट, बिग बॉस में सलमान खान के साथ भी की थी खूब मस्ती
Sonali Phogat Unseen Photos From Modeling Days: बिग बॉस 14` का बेहद चर्चित चेहरा हरियाणा की सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सोनाली फोगाट एक्ट्रेस होने का अलावा एक राजनैतिक चेहरा थीं. बीती रात गोवा में उन्हें हार्ट अटैक आया.
Sonali Phogat Unseen Photos From Modeling Days: बिग बॉस 14' का बेहद चर्चित चेहरा हरियाणा की सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सोनाली फोगाट एक्ट्रेस होने का अलावा एक राजनैतिक चेहरा थीं. बीती रात गोवा में उन्हें हार्ट अटैक आया.
सोनाली फोगाट राजनीति के साथ-साथ ग्लैमर वर्ल्ड में भी काफी एक्टिव रहती थीं. आज हम आपके लिए सोनाली फोगाट की कुछ पुरानी अनसीन तस्वीरें लेकर आए हैं. सोनाली फोगाट की इन तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का.
सोनाली फोगाट अब भले ही राजनीति में हों, लेकिन वह एक ऐक्ट्रेस और ऐंकर भी रही हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में हिसार दूरदर्शन में ऐंकरिंग से की थी. इसके दो साल बाद 2008 में उन्होंने बीजेपी जॉइन किया. तभी से वह पार्टी की ऐक्टिव मेंबर हैं.
वह पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हरियाणवी फिल्मों में सोनाली फोगाट ने साल 2019 में आई फिल्म 'छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं' से डेब्यू किया है.
सोनाली सिर्फ एक ऐक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक पॉप्युलर टिक-टॉक स्टार भी रह चुकी हैं. टिकटॉक पर उन्हें 1 लाख 32 हजार यूजर्स फॉलो करते थे.
सोनाली बिग बॉस के घर में शानदार प्रदर्शन करती दिखाई दी थीं. इस शो में उन्होंने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की थी. शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री से लेकर सलमान खान के साथ डांस के खूब चर्चे हुए थे.
बता दें कि शो में उन्होंने अपने दिवंगत पति का जिक्र किया था. वो हमेशा कहतीं कि मेरे पति ने मुझे राजनीति में सक्रिय होने में मदद की और हमेशा मेरा साथ दिया.
बता दें कि सोनाली के पति की मौत 2016 में हरियाणा के एक फार्महाउस में हुई थी. फार्महाउस पर उनका शव बरामद किया गया था.