Sonam Kapoor Pregnancy Complications: लगातार उल्टियां, बीमारी से खूब हुई परेशानी, थाई-पेट में लेने पड़े इंजेक्शन, आसान नहीं थी प्रेग्नेंसी!

Sonam Kapoor on Pregnancy: मां बनना सबसे खुशी का पल होता है और इस वक्त इस खुशी को सोनम कपूर बखूबी महसूस कर रही हैं. इस पल के साथ-साख उन्होनें एक इंटरव्यू में उस वक्त के बारे में भी बताया है जब उन्हें प्रेग्नेंट होने का पता चला और उसके बाद शुरुआती तीन महीनों में उनकी तबीयत खराब हो गई.

1/5

सोनम कपूर हाल ही में मां बनी हैं और इस वक्त वो अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज से गुजर रही हैं. पूरा कपूर परिवार इस वक्त मारे खुशी के फूला नहीं समा रहा लेकिन 37 की उम्र में मां बनीं सोनम के लिए ये प्रेग्नेंसी इतनी आसान नहीं रही. (फोटो- सोशल मीडिया) 

2/5

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शुरुआती तीन महीनों में आई दिक्कतों के बारे में रिवील किया है. उन्होंने बताया कि उस वक्त वो काफी बीमार हो गई थी. लगातार उल्टियां हो रही थीं और उनकी तबीयत खराब थी. यहा तक कि उन्हें कोल्ड, कफ और फीवर भी हो गया था जिससे उन्हें कोविड का खतरा मंडराने लगा था. (फोटो- सोशल मीडिया)

3/5

उन्होंने उस वक्त अतिरिक्त सावधानी बरती क्योंकि वो लंदन में थीं और हर कोई उस समय कोविड से संक्रमित हो रहा था. खुद सोनम के पति आनंद आहूजा भी कोरोना से संक्रमित थे जो उनसे अलग कमरे में रह रहे थे. लिहाजा उस वक्त सोनम काफी डर गई थीं. (फोटो- सोशल मीडिया) 

4/5

सोनम कपूर ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बारे में भी बताया. उनके मुताबिक उन्हें जब पता चला उस वक्त वो लंदन में थीं और उनके पति आनंद आहूजा कोरोना से जूझ रहे थे और अलग कमरे में थे लिहाजा उन्होंने वीडियो कॉल करके ये न्यूज उन्हें दी थी. इसके बाद सोनम और आनंद ने परिवारवालों को ये खुशखबरी सुनाई थी. (फोटो- सोशल मीडिया)

5/5

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 2018 में शादी की थी और शादी के 4 साल बाद वो मां बनी हैं. फिलहाल एक्ट्रेस और नन्हा मेहमान पूरी तरह स्वस्थ हैं. पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है. जिसमे सुनीता कपूर और सोनम की बहन रिया कपूर नजर आ रही हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link