Sophie Choudry Photos: देर शाम पार्टी करने पहुंची ये हसीना, बोल्डनेस में कर दिया सबको फेल
Sophie Choudry Song Success Party: सोफी चौधरी का नया ‘गाना गोरी हैं कलईयां’ रिलीज होते ही छा गया है और गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. लिहाजा सॉन्ग सक्सेस पार्टी में आज कई सितारे पहुंचे लेकिन सभी का ध्यान सोफी चौधरी ने अपनी तरफ खींच लिया.
सोफी चौधरी काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद अब एक बार फिर से छा रही हैं. उनका हाल ही में म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है लिहाजा सोफी ने सॉन्ग सक्सेस पार्टी में कहर ढा दिया है.
सोफी चौधरी का गाना ‘गोरी है कलईयां’ रिलीज के बाद यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. लिहाजा सक्सेस पार्टी में आज सोफी ने सारी लाइमलाइट बंटोर ली. ग्रीन कलर के आउटफिट में पहुंचीं सोफी काफी खूबसूरत तो लग ही रही थीं साथ ही बोल्डनेस में उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया.
इस सक्सेस पार्टी में बी टाउन के कई और सेलेब्स भी शामिल हुए. दीया मिर्जा इस पार्टी में काफी सिंपल लुक में पहुंचीं तो वहीं अनुषा दांडेकर ने सोफी चौधरी संग मिलकर जमकर मस्ती की और गाने का हुक स्टेप कॉपी करती हुईं नजर आईं.
बॉडीकॉन ड्रेस, हाई हील्स और स्टाइलिश ज्वैलरी से अपने लुक को सोफी चौधरी ने खास बना दिया. अब सोशल मीडिया पर ये हसीना छा गई है. म्यूजिक वीडियो से अपने करियर का आगाज करने वालीं सोफी ने कई फिल्मों में भी काम किया है.
शादी नंबर 1, प्यार के साइड इफेक्ट्स, हे बेबी, आ देखें जरा, शूट आउट एट वडाला जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं सोफी चौधरी बी टाउन की जानी-मानी सेलेब हैं. जो अपनी बोल्डनेस से आज भी छाई रहती हैं. हाल ही में सोफी ने रेड बिकिनी में फोटोशूट कराकर सबके होश उड़ा दिए थे.