Actress Affairs: इस एक्ट्रेस का जुड़ा पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ नाम! शादी की खबरों पर Sania Mirza से हुई थीं कंपेयर

Tamannaah Bhatia Affairs: साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने हुनर का डंका बजाने वाली तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के लव अफेयर्स हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं. फिलहाल एक्ट्रेस का नाम एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) के साथ जुड़ रहा है. दोनों के लिप किस की वीडियो नए साल पर वायरल भी हुई थी. लेकिन एक समय था जब एक्ट्रेस का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ जुड़ा था.

प्राची टंडन Feb 11, 2023, 13:59 PM IST
1/5

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का नाम एक दौर में पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक (Pakistani Cricketer Abdul Razak) के साथ भी चर्चाओं में रहा है. तमन्ना और पाकिस्तानी क्रिकेटर के अफेयर की ही नहीं शादी की खूब अफवाहें उड़ चुकी हैं. 

2/5

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के फैंस तब हैरान रह गए थे, जब एक्ट्रेस की फोटोज क्रिकेटर के साथ एक ज्वैलरी शोरूम से वायरल हुई थीं. एंटरटेनमेंट गलियारों में ऐसी खबर थी कि एक्ट्रेस पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ शादी भी करने जा रही हैं. 

3/5

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के नाम पर बवाल मचने के बाद खबरें सामने आईं कि एक्ट्रेस और क्रिकेटर की फोटो ज्वैलरी शोरूम के उद्घाटन की हैं. दोनों ने साथ में किसी शोरूम की ओपनिंग की थी.

4/5

बता दें, तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और क्रिकेटर अब्दुल रजाक (Pakistani Cricketer Abdul Razak) की शादी की खबरों पर खूब बवाल हुआ था. तमन्ना को स्पोर्ट्स पर्सन सानिया मिर्जा के साथ भी कंपेयर किया जाने लगा था.

5/5

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Affairs) ने अपने अफेयर्स की अफवाहों पर एक बार चुप्पी तोड़ते हुए कड़ा जवाब भी दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था, 'एक दिन ये एक एक्टर, दूसरे दिन एक क्रिकेटर और अब डॉक्टर. इन अफवाहों से लगता है जैसे वह पति खरीददारी की होड़ में हैं, जबकि वह प्यार पर भरोसा करती हैं...एक्ट्रेस ने साथ ही कहा था, वह अपनी पर्सनल लाइफ की खबरों पर इस तरह की खबरों की सराहना नहीं करती हैं.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link