कपिल शर्मा के `चंदू चायवाले` का घर देखकर फटी रह जाएंगी आंखें! शानदार है लाइफस्टाइल

`द कपिल शर्मा शो` के `चंदू` यानी चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) के बारे में तो आप सभी जानते हैं. लेकिन शायद उनके लाइफस्टाइल से आप रू-ब-रू नहीं हैं. चिंता नहीं कीजिए हम आज आपको उनके घर की कुछ झलकियां देखाएंगे.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 03 Oct 2021-8:58 pm,
1/6

रॉयल लाइफ जीते हैं चंदन

शो में चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) भले ही कैसे भी रहते हों लेकिन रियल लाइफ में वो काफी रॉयल लाइफ जीते हैं. उनके पास शानदार घर और गाड़ियों का कलेक्शन है. चंदन प्रभाकर सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं और अपने परिवार और घर की तस्वीरें शेयर करते हैं. (Pic Credit: Chandan Prabhakar Instagram)

 

        View this post on Instagram                      

A post shared by Chandan Prabhakar (@chandanprabhakar)

 

2/6

महल से कम नहीं है घर

उनका आलीशान घर किसी महल से कम नहीं है. चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) उर्फ 'चंदू' ने बीते महीने भी कई तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें उनके घर की इनसाइड तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. (Pic Credit: Chandan Prabhakar Instagram)

 

        View this post on Instagram                      

A post shared by Chandan Prabhakar (@chandanprabhakar)

 

3/6

कमाल का है इंटीरियर

चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) घर लग्जरी चीजों से भरा हुआ है और उसे शानदार तरीके से डेकोरेट किया गया है. बताया जाता है कि चंदन प्रभाकर का घर मुंबई के पॉल इलाके में स्थित है. उनके घर का ड्रॉइंग एरिया ले लो या बालकनी सभी बेहद खूबसूरत हैं. (Pic Credit: Chandan Prabhakar Instagram)

4/6

बचपन के दोस्त हैं कपिल और चंदन

चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हैं. बता दें कि कपिल के शो में चंदू सालों से अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा बचपन के दोस्त हैं. कई इंटरव्यू में दोनों ने इस बात का खुलासा किया है. (Pic Credit: Chandan Prabhakar Instagram)

5/6

कई कॉमेडी शो में आ चुके है नजर

'द कपिल शर्मा शो' से पहले चंदन (Chandan Prabhakar) 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' और 'कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा' में काम कर चुके हैं. (Pic Credit: Chandan Prabhakar Instagram)

6/6

पंजाबी फिल्मों में भी किया है काम

चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) एक शानदार एक्टर भी हैं उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा कई पंजाबी फिल्मों में अपने इस हुनर को प्रदर्शित किया है. उनकी प्रमुख फिल्मों में 'भावनाओं को समझो', 'पावर कट', 'डिस्को सिंह' और 'जज सिंह एलएलबी' शामिल है. (Pic Credit: Chandan Prabhakar Instagram)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link